Home » पश्चिम बंगाल » सिलीगुड़ी विधायक शंकर घोष ने मुख्यमंत्री को भेजा पत्र, कहा- तराई डुआर्स में भी बंद हो होम स्टे पट्टा के लिए भूमि सर्वेक्षण का काम

सिलीगुड़ी विधायक शंकर घोष ने मुख्यमंत्री को भेजा पत्र, कहा- तराई डुआर्स में भी बंद हो होम स्टे पट्टा के लिए भूमि सर्वेक्षण का काम

सिलीगुड़ी । जीटीए क्षेत्र की तरह तराई डुआर्स में भी होम स्टे पट्टा के लिए भूमि सर्वेक्षण का काम बंद किया जाना चाहिए. सिलीगुड़ी के विधायक शंकर घोष ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र भेजकर यह मांग की है. विधायक. . .

सिलीगुड़ी । जीटीए क्षेत्र की तरह तराई डुआर्स में भी होम स्टे पट्टा के लिए भूमि सर्वेक्षण का काम बंद किया जाना चाहिए. सिलीगुड़ी के विधायक शंकर घोष ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र भेजकर यह मांग की है.
विधायक शंकर घोष ने यह बात सिलीगुड़ी मीडिया से मुखातिब होते हुए कही। उन्होंने कहा कि पहाड़ व चाय बागान श्रमिकों को पांच डिसमिल जमीन देकर उन्हें शरणार्थी बनाने का प्रयास किया जा रहा है. हम इस पट्टे की कड़ी निंदा करते हैं। इसके विरोध में 1 अक्टूबर को दागापुर मैदान में कार्यकर्ताओं की रैली होगी.

Web Stories
 
नए साल के पहले दिन ये उपाय करने से होगी दिन-रात तरक्की घर में रखें ये चीजें रखने से आएंगे अच्छे दिन सर्दियों में गुड़ वाली चाय पीने से क्या होता है? ये हैं दुनिया के सबसे साफ शहर, एक बार जरूर करें विजिट धूप में ज्यादा देर बैठने से हो सकते हैं ये नुकसान