Home » पश्चिम बंगाल » सिलीगुड़ी के फुलबाड़ी में अनियंत्रित होकर गाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त

सिलीगुड़ी के फुलबाड़ी में अनियंत्रित होकर गाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त

सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी के पास स्थित फूलबाड़ी चूनाभटी एशियन हाईवे 2 पर एक छोटा चौपहिया वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। स्थानीय सूत्रों के अनुसार हादसा शुक्रवार की सुबह उस समय हुआ जब छोटा वाहन सिलीगुड़ी से जलपाईगुड़ी जा रहा था। इस हादसे. . .

सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी के पास स्थित फूलबाड़ी चूनाभटी एशियन हाईवे 2 पर एक छोटा चौपहिया वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। स्थानीय सूत्रों के अनुसार हादसा शुक्रवार की सुबह उस समय हुआ जब छोटा वाहन सिलीगुड़ी से जलपाईगुड़ी जा रहा था। इस हादसे के बाद इलाके के लोग मौके पर पहुंचें और इसकी सुचना पुलिस को दी। घटना की खबर पाकर सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के वकील थाना और फुलबाड़ी ट्रैफिक चौकी के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। चार पहिया वाहन को बरामद कर थाने लाया गया।