सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी नगर निगम के अधिन 6 ,57,910 रुपये की लागत से वार्ड नंबर 16 में अरुणोदय से बलाईदास चटर्जी गली में बन रहे ड्रेन व 40,14,642 रुपये की लागत से वार्ड नंबर 17 के रासबिहारी सारणी रोड (गंगा स्वीट से लेकर फुलेश्वरी ब्रिज तक ) सड़क मरम्मत परियोजनाओं का आज गौतम देव ने जायजा लिया। साथ ही प्रशासनिक अधिकारीयों के साथ बातचीत की और आवश्यक निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि गौतम देव सिलीगुड़ी नगर निगम प्रशासनिक बोर्ड के अध्यक्ष है। उनके अध्यक्ष बनाने के बाद सिलीगुड़ी नगर निगम इलाके में कई विकास कार्यों को शुरू किया गए है, विकास के कार्य सही तरीके से चल रहे है या नहीं, इसकी निगरानी गौतम देव समय समय पर स्वंय करते रहते है।
Comments are closed.