Home » पश्चिम बंगाल » सिलीगुड़ी : भारी मात्रा में प्रतिबंधित पटाखों के साथ एक गिरफ्तार, घर में रखा था स्टॉक

सिलीगुड़ी : भारी मात्रा में प्रतिबंधित पटाखों के साथ एक गिरफ्तार, घर में रखा था स्टॉक

सिलीगुड़ी :दुर्गा पूजा से पहले सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और सिलीगुड़ी पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर भारी मात्रा में पटाखा जप्त किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार दुर्गा पूजा के मद्देनजर शहर के अलग-अलग जगहों पर अवैध रूप. . .

सिलीगुड़ी :दुर्गा पूजा से पहले सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और सिलीगुड़ी पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर भारी मात्रा में पटाखा जप्त किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार दुर्गा पूजा के मद्देनजर शहर के अलग-अलग जगहों पर अवैध रूप से भारी मात्रा में प्रतिबंधित पटाखे का स्टॉक किया जा रहा है. ख़ुफ़िया जानकारी मिलने के बाद सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस अलग-अलग ठिकाने पर छापेमारी कर रही है। इसी कड़ी में रवींद्रनाथ नगर स्थित नारायण चंद्र साहा के घर पर छापेमारी कर पुलिस ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित पटाखा जप्त किया। बरामद पटाखे को सिलीगुड़ी थाने ले जाया गया और मकान के मालिक नारायण चंद्र साहा को गिरफ्तार कर लिया गया.

Web Stories
 
सुबह में खाली पेट भूल से भी न खाएं ये चीजें पौष पूर्णिमा पर न करें ये काम खाना खाने के बाद 10 मिनट वॉक करने से क्या होता है? आपके दिमाग को बीमार बना सकती हैं ये आदतें वायु प्रदूषण में आंखों में जलन होने पर न करें ये गलतियां