Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

सिलीगुड़ी में दोपहर 3 बजे तक 44% मतदान, कई जगहों पर छिटपुट हिंसा

- Sponsored -

- Sponsored -


कोलकाता। बंगाल के चार नगर निगमों आसनसोल, सिलीगुड़ी, चंदननगर व बिधाननगर के लिए मतदान जारी है। चारो नगर निगमों के लिए शनिवार अपराह्न एक बजे तक 45 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। राज्य निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘मतदान शांतिपूर्ण ढंग से हो रहा है। हिंसा की कोई घटना नहीं हुई है। हमने इन नगर निगम क्षेत्रों से कुछ गड़बड़ी पर संज्ञान लिया है, जहां बाहरी लोग मतदाताओं की कतार में खड़े पाए गए थे। दोपहर एक बजे तक हुआ औसत 45 फीसदी मतदानउन्होंने बताया कि अपराह्न एक बजे तक हुआ। हमारे संवाददाता के अनुसार सिलीगुड़ी नगर निगम में दोपहर 3 बजे तक 44% मतदान हो चूका था और सभी बूथों पर मतदाताओं की लम्बी क़तार देखी जा रही है।
आपको बता दें कि सिलीगुड़ी में कुछ बूथों पर हल्की-फुल्की नोकझोंक की सूचना है, लेकिन मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है। आसनसोल के बर्नपुर में माकपा के कैंप आफिस में तोड़फोड़ की गई। आरोप तृणमूल कांग्रेस पर लगा है। बिधाननगर के 37 नंबर वार्ड में दो प्रत्याशियों में हाथापाई हुई। राज्य चुनाव आयोग ने इस मामले में रिटर्निंग आफिसर से रिपोर्ट तलब की है।
गौरतलब है कि छिटपुट घटनाओं के साथ बंगाल के चार नगर निगमों के लिए मतदान शुरू हुआ था। चंदनगर की 32 बिधाननगर की 41, आसनसोल की 106 व सिलीगुड़ी के 47 वार्ड के लिए वोट पड़ रहे हैं। मतदान शुरू होने के साथ ही छिटपुट हिंसा की घटनाएं भी शुरू हो गई थी। आसनसोल की 79 नंबर वार्ड से भाजपा की महिला प्रत्याशी को मारने-पीटने का आरोप तृणमूल कांग्रेस पर लगा है। आसनसोल के कई बूथों पर कब्जा जमाने का भी भाजपा ने तृणमूल पर आरोप लगाया हैै। वही आसनसोल के 51 नंबर वार्ड में पुलिस की गाड़ी में तृणमूल का स्टीकर लगा होने को लेकर भी विवाद पैदा हो गया है। सिलीगुड़ी के 24 नंबर बूथ में बाहर से लोगों को लाकर घुसाने का भाजपा ने तृणमूल पर आरोप लगाया है जबकि तृणमूल की तरफ से पलट आरोप लगाते हुए कहा गया है कि भाजपा मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है। बिधाननगर के 27 नंबर वार्ड में एक फर्जी मतदाता को मतदान करते पकड़ा गया।
आसनसोल के कई बूथों पर कब्जा जमाने का भी भाजपा ने तृणमूल पर आरोप लगाया है। वही आसनसोल के 51 नंबर वार्ड में पुलिस की गाड़ी में तृणमूलका स्टीकर लगा होने को लेकर भी विवाद पैदा हो गया है। सिलीगुड़ी के 24 नंबर बूथ में बाहर से लोगों को लाकर घुसाने का भाजपा ने तृणमूल पर आरोप लगाया है जबकि तृणमूल की तरफ से पलट आरोप लगाते हुए कहा गया है कि भाजपा मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है। बिधाननगर के 27 नंबर वार्ड में एक फर्जी मतदाता को मतदान करते पकड़ा गया।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.