सिलीगुड़ी। रामनवमी के अवसर पर 10 अप्रैल को श्री राम नवमी महोत्सव समिति की ओर से पूरे देश के साथ साथ सिलीगुड़ी में भी भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। श्री राम नवमी महोत्सव समिति के अध्यक्ष बासुदेव घोष ने गुरुवार को सिलीगुड़ी में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में यह जानकारी दी।
शोभायात्रा के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि शोभायात्रा सिलीगुड़ी के मल्लागुड़ी स्थित हनुमान मंदिर से शुरू होकर एयरव्यू मोड़, सेवक मोड़ होते हुए शहर के विभिन्न इलाके की परिक्रमा करते हुए हिंदी हाई स्कूल पहुंचकर समाप्त होगी। उन्होंने कहा क शोभायात्रा की समाप्ति के बाद लोगों में प्रसाद बांटा जाएगा। इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि रामनवमी के अवसर पर सालुगाड़ा, चंपासरी व अन्य इलाके के लिए एक अन्य शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने उत्तर बंगाल के विभिन्न हिस्सों से लोगों को शोभायात्रा में शामिल होने का आह्वान किया।
Comments are closed.