Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

सिलीगुड़ी में सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, यूपी के युवक ने दिया था तीन लाख, दो गिरफ्तार

- Sponsored -

- Sponsored -


सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी में सेना में नौकरी की चाहत में एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। सेना में नौकरी दिलाने के बहाने पैसे के गबन के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
सूत्रों के अनुसार उत्तर प्रदेश का रहने वाला अमित कुमार नाम का युवक इस जालसाजी में फंस गया था। नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवक को सिलीगुड़ी लाया गया। साथ ही उससे तीन लाख की मांग की गयी थी। युवक ने 25 हजार रुपये एडवांस में दिए थे। शेष राशि भुगतान कल शुक्रवार को किया था। शुक्रवार की शाम सुकना के पास शालबाड़ी इलाके में सेना में भर्ती होने वाले जवान अमित कुमार से दो लोग मिले। नौकरी तलाशने वाले अमित कुमार के साथ उनकी मां भी थीं।
शेष रूपये देने पर अमित कुमार को सेना में शामिल होने के लिए फर्जी दस्तावेज दिए गए। मगर इस बीच गुप्त सूत्रों से सूचना मिलने पर सिलीगुड़ी पुलिस के अधिकारी विशेष अभियान चलाकर मौके पर पहुंचे और बदमाशों को गिरफ्तार कर नौकरी तलाशने वाले अमित कुमार को 3 लाख रुपये लौटा दिए।
गिरफ्तार किए गए लोगों के नाम संजय कुमार और अनुज कुमार हैं। दोनों आरोपी बिहार के पटना के रहने वाले हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से कई फर्जी दस्तावेज और सेना की भर्ती सूची मिली है।
एसओजी अधिकारियों ने आरोपियों को गिरफ्तार कर सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के प्रधाननगर थाने को सौंप दिया है। प्रधाननगर थाने की पुलिस ने शनिवार को दोनों को गिरफ्तार को सिलीगुड़ी महकमा न्यायालय भेज दिया है। साथ ही पुलिस यह जानने की कोशिश में लगी है कि इस मामले में और कौन-कौन लोग शामिल है।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.