Home » पश्चिम बंगाल » सिलीगुड़ी में 4 भू-माफिया गिरफ्तार, अवैध पुल निर्माण कांड में है शामिल

सिलीगुड़ी में 4 भू-माफिया गिरफ्तार, अवैध पुल निर्माण कांड में है शामिल

सिलीगुड़ी । सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के एनजेपी थाना की पुलिस ने अवैध पुलनिर्माण कांड में शामिल 4 भूमाफियाओं को गिरफ्तार किया है। कुछ जमीन के दलाल साहू नदी पर लोहे के पुल बनाकर बड़ी रकम लेकर सरकारी जमीन और नदी. . .

सिलीगुड़ी । सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के एनजेपी थाना की पुलिस ने अवैध पुलनिर्माण कांड में शामिल 4 भूमाफियाओं को गिरफ्तार किया है। कुछ जमीन के दलाल साहू नदी पर लोहे के पुल बनाकर बड़ी रकम लेकर सरकारी जमीन और नदी किनारे पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। खबर प्रसारित होते ही प्रशासन ने इसे रोकने की पहल शुरू कर दी। अवैध पुल को तोड़ दिया गया। लेकिन सवाल उठाया जा रहा है कि बिना प्रशासन की जानकारी के भू-माफिया इतनी हिम्मत के साथ यह काम कैसे कर रहे हैं।
लोगों में सवाल उठने लगे कि साहू नदी पर रातों-रात लोहे का बड़ा पुल कैसे और कब बनाया गया। इस मामले की जानकारी होते ही मुख्यमंत्री ने कहा कि “नदियों के किनारे अवैध कब्जा या सरकारी जमीन पर कब्जा किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
सिलीगुड़ी के पुलिस आयुक्त गौरव शर्मा के निर्देश पर भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू हुई। एनजेपी पुलिस ने पुल कांड के सिलसिले में बापोन दास, कार्तिक बोस, निर्मल रॉय और देबाशीष बर्मन को गिरफ्तार किया। आरोपियों को शनिवार को जलपाईगुड़ी कोर्ट भेजा गया।

Web Stories
 
बॉडी की फ्लेक्सिबिलिटी बढ़ाने में बेस्ट माने जाते हैं ये योगासन एक चम्मच चिया सीड्स खाने से दूर रहती हैं ये परेशानियां रोजाना 15 मिनट रस्सी कूदने से शरीर को होंगे ये फायदे बचे हुए चावल खाने से क्या होता है? सर्दियों में गुड़ के साथ ये चीजें खाने से रहेंगे हेल्दी