Home » पश्चिम बंगाल » सीएम ममता ने किया ऐलान, जल्द होगा मालदा एयरपोर्ट का काम

सीएम ममता ने किया ऐलान, जल्द होगा मालदा एयरपोर्ट का काम

मालदा। मालदा कालेज आडिटोरियम में प्रशासनिक बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि तृणमूल सरकार सभी को साथ लेकर चलती है। इसलिए कृष्णेंदु निहार को झगड़ा करना शोभा नहीं देता। सीएम ने कहा की मालदा के लोगों ने मुझे. . .

मालदा। मालदा कालेज आडिटोरियम में प्रशासनिक बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि तृणमूल सरकार सभी को साथ लेकर चलती है। इसलिए कृष्णेंदु निहार को झगड़ा करना शोभा नहीं देता। सीएम ने कहा की मालदा के लोगों ने मुझे आम, आम की चटनी, आम सत्तो, सब कुछ भेजा है। इस साल आप लोगों ने मालदा और मुर्शिदाबाद से इतना आम भेजा है कि उसे उपभोग करने में परेशानी हो रही है।
साथ ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मालदा एयरपोर्ट का काम शीघ्र पूरा कर लिया जायेगा। इसके लिए जमीन देखी जा चुकी है। उन्होंने बैठक के दौरान करीब 611 करोड़ की 59 योजनाओं का शिलान्यास और 31 योजनाओं का उद्घाटन किया। इसके अलावा 100 दिन काम, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, रास्तों सहित विभिन्न कार्यालयों के कार्यों का उपस्थित अधिकारियों से जायजा लिया। इस दौरान मालदा के विख्यात आम को विदेश में मार्केट तलाशने की बात मालदा मैंगो मर्चेंट एसोसिएशन के सभापति उज्ज्वल साहा ने मुख्यमंत्री के सामने रखी। उस पर सीएम ने अपनी सहमति जताई।

Web Stories
 
सर्दियों में गुड़ वाली चाय पीने से क्या होता है? ये हैं दुनिया के सबसे साफ शहर, एक बार जरूर करें विजिट धूप में ज्यादा देर बैठने से हो सकते हैं ये नुकसान घर के इस कोने में भारी सामान रखने से हो सकते हैं कंगाल रोजाना 5 मिनट भाप लेने से चेहरे पर आएगा निखार