Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

सीबीआई ने गेल के कार्यकारी निदेशक केबी सिंह को किया अरेस्ट, 50 लाख रुपये घूस लेने का आरोप

- Sponsored -

- Sponsored -


नई दिल्ली। सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गेल के कार्यकारी निदेशक को अरेस्ट किया है। गेल के कार्यकारी निदेशक केबी सिंह सहित पांच लोगों को केंद्रीय एजेंसी ने गिरफ्तार किया है। केबी सिंह पर 50 लाख रुपये रिश्वत लेने का आरोप है। सीबीआई ने इन गिरफ्तारियों के लिए नोएडा, दिल्ली, विशाखापट्टनम सहित कई जगहों पर रेड किया है।
रिश्वत कांड की जांच के लिए सीबीआई ने किया रेड
सीबीआई सूत्रों ने बताया कि गेल के कार्यकारी निदेशक केबी सिंह पर 50 लाख रुपये रिश्वत का आरोप है। दो पाइपलाइन प्रोजेक्ट्स को हासिल करने के लिए 50 लाख रुपये की रिश्वत दी गई थी। इस मामले की जांच के दौरान सीबीआई टीम ने दिल्ली, नोएडा और विशाखापट्टनम स्थित केबी सिंह के ठिकानों पर रेड किया। रेड के दौरान कार्यकारी निदेशक केबी सिंह सहित पांच लोगों को अरेस्ट किया गया है।
केबी सिंह के अलावा किसको किया अरेस्ट
सीबीआई ने बताया कि गेल के कार्यकारी निदेशक केबी सिंह के अलावा चार लोगों को अरेस्ट किया गया है। अरेस्ट लोगों में वडोदरा की एडवांस इंफ्रांस्ट्रक्चर के निदेशक सुरेंद्र कुमार भी शामिल हैं। सीबीआई ने नोएडा के सेक्टर-72 में गेल के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर केबी सिंह के घर छापेमारी के दौरान मोबाइल फोन, इलेक्ट्रानिक गैजेट्स और बैंक खातों को खंगाला है।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.