Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

सीमा पारा तस्करी से पहले भारी मात्रा में याबा टेबलेट के साथ तस्कर गिरफ्तार 

- Sponsored -

- Sponsored -


मालदा। मालदा के कालियाचक पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी होने से पहले छापेमारी कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शुक्रवार देर रात कालियाचक थाना क्षेत्र के सैयदपुर इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग – 34 से उसे  गिरफ्तार किया। उसके पास से मादक पदार्थ याबा टैबलेट के 10 हजार पैकेट बरामद किए गए।
पुलिस ने जानकारी दी है कि जब्त मादक पदार्थो का बाजार मूल्य करीब 5 लाख रुपये है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक तस्कर का नाम राजू शेख है और वह कालियाचक के बीबीग्राम इलाके का रहने वाला है। उसने उस रात प्लास्टिक के पैकेट में सीमा के उस पार 10,000 याबा टैबलेट की तस्करी करने की योजना बनाई थी, लेकिन उससे पहले ही गुप्त सूत्र से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने अभियान चला कर अवैध याबा टैबलेट के साथ उसे पकड़ लिया।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.