Home » कुछ हटकर » सूर्यसेन महाविद्यालय के एनएसएस यूनिट ll की तरफ से बाटी गई जरूरतमंदों को वस्त्र

सूर्यसेन महाविद्यालय के एनएसएस यूनिट ll की तरफ से बाटी गई जरूरतमंदों को वस्त्र

दुर्गा पूजा के उपलक्ष पर एक नई सोच के साथ सूर्य सेन महाविद्यालय की NSS UNIT ll ने “ द अराइवल ऑफ हैप्पीनेस” कैंप का आयोजन किया। इस कैंप के माध्यम से छात्रों ने ‘अनुभव क्रेच सेंटर ( अ सेंटर. . .

दुर्गा पूजा के उपलक्ष पर एक नई सोच के साथ सूर्य सेन महाविद्यालय की NSS UNIT ll ने “ द अराइवल ऑफ हैप्पीनेस” कैंप का आयोजन किया। इस कैंप के माध्यम से छात्रों ने ‘अनुभव क्रेच सेंटर ( अ सेंटर फॉर मेंटली एंड फिजिकली चैलेंज्ड) ’ में उन्होंने अलग अलग उम्र के 45 दिव्यांगो को नए वस्त्र दिए।

इसके बाद अपने नेक काम को जारी रखने के लिए एनएसएस यूनिट ll की टीम एनजेपी रेलवे स्टेशन पहुंची जहा उन्होंने सिलीगुड़ी लायंस क्लब की मदद की । उन्होंने वहा इलाकों के बच्चों को नए कपड़े बाटे साथ ही उनको भोजन की कराया|

 

Web Stories
 
नए साल के पहले दिन ये उपाय करने से होगी दिन-रात तरक्की घर में रखें ये चीजें रखने से आएंगे अच्छे दिन सर्दियों में गुड़ वाली चाय पीने से क्या होता है? ये हैं दुनिया के सबसे साफ शहर, एक बार जरूर करें विजिट धूप में ज्यादा देर बैठने से हो सकते हैं ये नुकसान