Home » पश्चिम बंगाल » “सेना के जरिए मुख्यमंत्री को हटाना चाहता है बीजेपी”, मालदा में गरजे TMC विधायक अब्दुर रहीम बॉक्सी, शुभेंदु और सुकांत पर भी कसा तंज

“सेना के जरिए मुख्यमंत्री को हटाना चाहता है बीजेपी”, मालदा में गरजे TMC विधायक अब्दुर रहीम बॉक्सी, शुभेंदु और सुकांत पर भी कसा तंज

मालदा ):तृणमूल कांग्रेस ने एक बार फिर बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सोमवार को मालदा में टीएमसी के जिला अध्यक्ष और विधायक अब्दुर रहीम बॉक्सी ने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी सेना और केंद्रीय बलों का इस्तेमाल करके. . .

मालदा ):तृणमूल कांग्रेस ने एक बार फिर बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सोमवार को मालदा में टीएमसी के जिला अध्यक्ष और विधायक अब्दुर रहीम बॉक्सी ने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी सेना और केंद्रीय बलों का इस्तेमाल करके मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पद से हटाने की साजिश रच रही है।

मालदा के रतुआ-1 ब्लॉक में आयोजित एक विरोध रैली में बोलते हुए अब्दुर रहीम ने कहा, “बीजेपी सोचती है कि राष्ट्रपति शासन लागू करके, बीएसएफ और सीआईएसएफ की मदद से ममता बनर्जी की सरकार को गिरा देगी और बंगाल के गौरव नवान्न पर कब्जा कर लेगी।” यह बयान ऐसे समय पर आया है जब कोलकाता के फोर्ट विलियम में सेनापति सम्मेलन चल रहा था, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं किया।

शुभेंदु और सुकांत को कहा “मीरजाफर”

अब्दुर रहीम बॉक्सी ने भाजपा नेताओं पर तीखा हमला बोलते हुए राज्य के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार को “मीरजाफर” करार दिया। उन्होंने कहा: “जैसे पलासी की लड़ाई में मीरजाफर ने गद्दारी की थी, वैसे ही आज पश्चिम बंगाल के दो मीरजाफर हैं – एक कांठी में बैठा है, जो नेता प्रतिपक्ष है, और दूसरा केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार। इनका मकसद है बंगाल को अस्थिर करना।”

भाजपा का पलटवार: “अशिक्षित हैं अब्दुर रहीम”

टीएमसी विधायक के इन बयानों पर बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। मालदा जिला भाजपा के महासचिव अmlान भादुरी ने कहा: “ऐसे अशिक्षित लोग राजनीति में हैं, यह दुर्भाग्य की बात है। प्रधानमंत्री और गृह मंत्री देश की सुरक्षा को लेकर बैठक कर रहे थे, जिसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। लेकिन यह विधायक बिना सोचे-समझे गैरजिम्मेदाराना बयान दे रहे हैं।

आरोप-प्रत्यारोप

राजनीतिक माहौल में बयानबाजी और तीखे आरोप-प्रत्यारोप एक बार फिर गर्मा गए हैं। जहां टीएमसी बीजेपी पर लोकतंत्र को कमजोर करने का आरोप लगा रही है, वहीं भाजपा इन बयानों को “राजनीतिक स्टंट” बता रही है।