Home » पश्चिम बंगाल » सौरव चक्रवर्ती ने तृणमूल उम्मीदवार के समर्थन में किया प्रचार

सौरव चक्रवर्ती ने तृणमूल उम्मीदवार के समर्थन में किया प्रचार

जलपाईगुड़ी। जलपाईगुड़ी नगर पालिका के वार्ड नंबर 24 के उम्मीदवार के समर्थन में तृणमूल समन्वयक और एसजेडीए अध्यक्ष सौरव चक्रवर्ती ने चुनाव प्रचार किया। उनके साथ पूर्व सांसद विजय चंद्र बर्मन, जिलाध्यक्ष व राजगंज विधायक खगेश्वर राय समेत अन्य नेता. . .

जलपाईगुड़ी। जलपाईगुड़ी नगर पालिका के वार्ड नंबर 24 के उम्मीदवार के समर्थन में तृणमूल समन्वयक और एसजेडीए अध्यक्ष सौरव चक्रवर्ती ने चुनाव प्रचार किया। उनके साथ पूर्व सांसद विजय चंद्र बर्मन, जिलाध्यक्ष व राजगंज विधायक खगेश्वर राय समेत अन्य नेता उपस्थित रहे।
शनिवार की सुबह उन्होंने वार्ड नंबर 24 के तृणमूल उम्मीदवार पल्लब दास के साथ एक सुव्यवस्थित जुलूस निकाला। चुनावी समन्वयक सौरव चक्रवर्ती ने कहा, “हम लोगों से ममता बनर्जी की विकास परियोजनाओं के बारे में बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जलपाईगुड़ी की जनता इस बार भी तृणमूल उम्मीदवारों को वोट देकर विजयी बनाएगी। “

Web Stories
 
Bhaum Pradosh Vrat 2025: शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से होगी तरक्की रोजाना शाम को घर के इन स्थानों पर दीपक जलाने से आएगी खुशहाली इन बीमारियों से राहत पाने के लिए जरूर पिएं अंजीर का पानी सर्दियों में रोजाना 1 आंवला खाने से शरीर को मिलेंगे ये शानदार फायदे सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन