सिलीगुड़ी। सरकारी बस और स्कूटी की टक्कर में स्कूटी चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना मंगलवार को सिलीगुड़ी महाकुमा के बागडोगरा थाना मोड़ से सटे इलाके में हुई। सड़क पार करते समय स्कूटी को एक सरकारी बस ने टक्कर मार दी।
स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसा स्कूटी चालक की लापरवाही से हुआ है। वहीं बागडोगरा हरे कृष्णा पल्ली निवासी स्कूटी चालक 25 वर्षीय कपिल मल्लिक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे बचाया और बागडोगरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए ले गए। सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के बागडोगरा ट्रैफिक गार्ड की पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
Comments are closed.