मालदा। राज्य सरकार की घोषणा के अनुरूप 2 मई से सभी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियाँ शुरू हो जाएँगी,इस वजह से मालदा के फुटपाथ पर लगे किताब बेचने वाले दूकानदार अब परेशान हैं। किताब विक्रेताओं की एकमात्र लक्ष्य स्कूल-कॉलेज के छात्रों को किताबें बेचकर जीविकोपार्जन करना है। मालदा शहर के शुभंकर शिशु उद्यान और अदालत छत्तर क्षेत्र में 30 से अधिक अस्थायी फुटपाथ की दुकानें लगी पड़ी हैं। हर दिन अलग-अलग इलाकों में स्कूल-कॉलेज के छात्र फुटपाथ विक्रेताओं से पुरानी किताबें खरीदते हैं। कई नए स्कूल सिलेबस के साथ यहां से कम कीमत पर किताबें भी मंगवाते हैं। लेकिन अचानक से स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां होने से समस्या उत्पन हो गई है। दुकानदारों के अनुसार वे एक दिन में कम से कम 500 से 600 रुपये कमा लेते थे। लेकिन राज्य सरकार ने डेढ़ महीने की गर्मी की छुट्टी का ऐलान कर दिया है। नतीजतन, स्कूली बच्चों के लिए अब किताबें खरीदने में कोई दिलचस्पी नहीं है। इससे उनको काफी नुकसान होगा
एक दुकानदार स्वपन मंडल के अनुसार, “हम जानते हैं कि अभी बहुत गर्मी पड़ रही है| उस गर्मी को हमलोगों को भी सहन करना पड़ता है और व्यापार करना पड़ता है। लेकिन अचानक राज्य सरकार ने 2 मई से 15 जून तक स्कूलों में डेढ़ महीने के लिए गर्मी की छुट्टी का आदेश दिया है। इससे हमारा व्यापार ठप हो गया है। अब इस डेढ़ महीने में रोजी-रोटी कमाने की चिंता करनी पड़ेगी। हालांकि सरकार के निर्देश सही हैं। क्योंकि इतनी गर्मी में छात्रों का स्कूल जाना संभव नहीं है। बहरहाल, प्रशासन को हम जैसे फुटपाथ पर किताब बेचने वालों के मुद्दे पर सोचना चाहिये। “
Comments are closed.