मालदा। तृणमूल कांग्रेस के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर पुराना मालदा नगर पालिका के विभिन्न वार्डों के कोआर्डिनेटर्स संग जिला तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व ने बैठक की।
आसन्न नगरपालिका चुनाव में पार्टी को मजबूत करने और विरोधी शून्य बोर्ड गठन को लेकर तृणमूल कांग्रेस प्रयासरत है। यही कारण है कि तृणमूल के पूर्व पार्षदों और प्रशासक मंडली सदस्यों को लेकर जिला सभापति और विधायक अब्दुर रहीम बक्शी ने बैठक की।
बुधवार रात पुराने मालदा नगर पालिका के सम्मेलन कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला तृणमूल सभापति के अलावा पुराना मालदा नगरपालिका के प्रशासक मंडली के चेयरमैन वशिष्ठ त्रिवेदी, पार्टी के पुराना मालदा शहर कमिटी सभापति प्रसेनजीत दास सहित विभिन्न वार्डों के पूर्व पार्षद उपस्थित थे। इस दौरान जनवरी में होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई।
इस दौरान श्री बक्शी ने बताया कि जनवरी माह में पार्टी के स्थापना दिवस को लेकर कई कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसी को लेकर बैठक की गई है। साथ आगामी नगरपालिका चुनाव की रणनीति भी तैयार की गई। उन्होंने कहा कि पार्टी में कोई मतभेद नहीं है। विपक्षी दलों ने कई आरोप भी लगाए हैं, जो आधारहीन हैं। हमारा एक ही उद्देश्य है पार्टी को मजबूत करना है। तृणमूल कांग्रेस अपना 25वां स्थापना दिवस माना रही है ।
Comments are closed.