Home » पश्चिम बंगाल » स्नेहा खुदकुशी केस में बड़ा खुलासा : समलैंगिक संबंध के चलते 12 वीं की छात्रा ने की थी आत्महत्या, प्रेमिका का आरोप-घरवालों ने किया आत्महत्या करने पर मजबूर

स्नेहा खुदकुशी केस में बड़ा खुलासा : समलैंगिक संबंध के चलते 12 वीं की छात्रा ने की थी आत्महत्या, प्रेमिका का आरोप-घरवालों ने किया आत्महत्या करने पर मजबूर

मालदा। मालदा जिले के हरिश्चंद्रपुर थाना क्षेत्र के तुलसीहाटा निवासी बारहवीं की छात्रा स्नेहा साहा ने समलैंगिक संबंध के चलते आत्महत्या की थी। यह खुलासा तुलसीहाटा इलाके की रहने वाली स्नेहा और उसकी करीबी दोस्त ज्योति की फेसबुक मैसेंजर पर. . .

मालदा। मालदा जिले के हरिश्चंद्रपुर थाना क्षेत्र के तुलसीहाटा निवासी बारहवीं की छात्रा स्नेहा साहा ने समलैंगिक संबंध के चलते आत्महत्या की थी। यह खुलासा तुलसीहाटा इलाके की रहने वाली स्नेहा और उसकी करीबी दोस्त ज्योति की फेसबुक मैसेंजर पर बातचीत के बाद हुआ है। दोनों की समलैंगिक संबंधों की कई तस्वीरें और वीडियो भी सामने आयी है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है।
प्रेमिका ज्योति के साथ समलैंगिक संबंध की बात सामने आते ही वहां दावा किया जा रहा है कि स्नेहा ने रिश्ते के लिए परिवार की अस्वीकृति के कारण आत्महत्या की होगी। यह आरोप खुद स्नेहा की प्रेमिका ज्योति ने ही लगया है। यहां तक कि ज्योति का दावा है कि स्नेहा को उसके परिवार ने आत्महत्या के लिए मजबूर किया होगा। घटना की जानकारी होते ही पूरे हरिश्चंद्रपुर क्षेत्र में कौतुहल का विषय बना हुआ है।
आपको बता दें कि इस महीने की शुरुआत में तुलसीहाटा इलाके की 12वीं कक्षा की छात्रा स्नेहा साहा अपने कमरे में लटकी पाई गई थी। स्नेहा के परिवार ने दावा किया कि स्नेहा को उसकी प्रेमिका ज्योति साहा के परिवार द्वारा धमकी दी जा रही थी, क्योंकि कुछ दिन पहले ज्योति स्थानीय रामसिमुल गांव के एक लड़के के साथ भाग गई थी और ज्योति का परिवार उस घटना के लिए प्रेमिका स्नेहा को दोषी ठहराता है। तभी से परिवार का दावा है कि वह मानसिक अवसाद से पीड़ित थी और स्नेह के परिवार का दावा था कि उसने उस मानसिक अवसाद के कारण आत्महत्या की है। इस घटना के मीडिया में आने के तुरंत बाद बिहार के आजमगढ़ निवासी प्रेमिका ज्योति साहा ने पत्रकारों को बताया कि स्नेहां के साथ उसके कई सालों से घनिष्ठ संबंध थे। दरअसल वे समलैंगिक हैं। वे एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे। उन्होंने शादी करने का भी फैसला किया था।

Web Stories
 
Bhaum Pradosh Vrat 2025: शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से होगी तरक्की रोजाना शाम को घर के इन स्थानों पर दीपक जलाने से आएगी खुशहाली इन बीमारियों से राहत पाने के लिए जरूर पिएं अंजीर का पानी सर्दियों में रोजाना 1 आंवला खाने से शरीर को मिलेंगे ये शानदार फायदे सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन