Home » पश्चिम बंगाल » स्वयंसेवी संस्था यू-केयर फाउंडेशन ने कोरोना को लेकर चलाया जागरूकता अभियान

स्वयंसेवी संस्था यू-केयर फाउंडेशन ने कोरोना को लेकर चलाया जागरूकता अभियान

सिलीगुड़ी । स्वयंसेवी संस्था यू-केयर फाउंडेशन के सदस्य कोरोना के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए शनिवार को नक्सलबाड़ी की सड़कों पर उतरे। शनिवार की सुबह नक्सलबाड़ी बस स्टैंड क्षेत्र में पेडलर्स, वेंडर और सब्जी बेचने वालों के चेहरे. . .

सिलीगुड़ी । स्वयंसेवी संस्था यू-केयर फाउंडेशन के सदस्य कोरोना के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए शनिवार को नक्सलबाड़ी की सड़कों पर उतरे। शनिवार की सुबह नक्सलबाड़ी बस स्टैंड क्षेत्र में पेडलर्स, वेंडर और सब्जी बेचने वालों के चेहरे पर मास्क लगाया गया। इस अवसर पर नक्सलबाड़ी व्यवसायी संघ, नक्सलबाड़ी अस्पताल और नक्सलबाड़ी पुलिस के चिकित्सक भी उपस्थित थे। यह कार्यक्रम नक्सलबाड़ी में धीरे-धीरे कोरोना के बढ़ते ग्राफ को रोकने के लिए किया गया। संगठन के एक सदस्य मोहम्मद जाकिर ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों में मास्क के उपयोग बढ़ाना और बाजार में कोरोना के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। आने वाले दिनों में भी यह कार्यक्रम इसी तरह बरक़रार रहेगा।

Web Stories
 
हैंडसम हंक रितेश देशमुख से लें फैशन टिप्स चांदी पहनने से क्या होता है? पौष अमावस्या के दिन इस दिशा में पितरों की तस्वीर लगाने से आएंगी खुशियां ये हैं John Abraham की सुपरहिट फिल्में लंबे समय तक हेल्दी रखने के लिए अपनाएं ये उपाय