स्वर्ण व्यवसाई के घर में हुई दिनदहाड़े डकैती, मारपीट, लूटपाट व तोड़फोड़ के साथ डकैतों ने की बमबाजी
चाकुलिया। एक स्वर्ण व्यवसाई के घर में दिनदहाड़े डकैती की घटना से इलाके में तनाव व्याप्त हो गया। घटना उत्तर दिनाजपुर के चाकुलिया थाना अंतर्गत भाटपाड़ा इलाके की है।
स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 10-12 डकैतों का एक दल दिलीप प्रमाणिक नामक एक स्वर्ण व्यवसाई के घर में घुस गया। दिलीप प्रमाणिक का बेटा स्वर्ण व्यवसायी है। इसके बाद डकैतों ने घर में तांडव मचाना शुरू कर दिया। खबरों के अनुसार डकैतों ने बमबाजी भी की। परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट और लूटपाट व तोड़फोड़ डकैतों के द्वारा की गई।
आरोप है कि करीब ढाई घंटा तांडव मचाओ के बाद डकैतों का दल ढाई भरी सोने के गहने और लाखों की नगदी लेकर फरार हो गया। इस गांव में बार-बार डकैती की घटना से गांव के लोग आतंकित हैं और पुलिस प्रशासन से गांव में एक पुलिस कैंप लगाने की मांग कर रहे हैं। घटना की जानकारी पाकर मौके पर चाकुलिया थाना की पुलिस पहुंची और घटना की जांच में जुट गई है।
Comments are closed.