Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

स्वाधीनता दिवस के दिन सिलीगुड़ी में चली गोली, जमीन व्यवसायी घायल, इलाके में फ़ैली दहशत

- Sponsored -

- Sponsored -


सिलीगुड़ी। स्वाधीनता दिवस के दिन ही सिलीगुड़ी में गोली चलने का सनसनी खेज मामला आया है, जिससे पुलिस के कान खड़े हो गए है।   नगर निगम के वार्ड नंबर 38 के अंतर्गत सुकांतनगर क्षेत्र में गोली लगने की घटना में जमीन व्यवसायी गंभीर रूप से घायल हो गया है । घायल व्यक्ति की पहचान विद्युत साहा के रूप में हुई है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई  और लोग दहशत में आ गए। घटना की खबर पाकर सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के भक्तिनगर और आशीघर चौकियों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार जिस व्यक्ति को गोली मारी गई है वह उस इलाके में जमीन का व्यवसाय करता है। इससे पहले उसे विभिन्न मामलों में गिरफ्तार किया जा चुका था।
सूत्रों के अनुसार समोबार रात जब  विद्युत साहा अपने घर के पास स्थित पार्टी कार्यालय के सामने खड़ा था, उसी समय बाइक पर सवार दो बदमाशों आये और उस पर गोली चला दी। पुलिस का शुरुआती अनुमान है कि निजी रंजिश के चलते यह घटना घटित हुई हैं। वही गोली लगने वाले विद्युत साहा गंभीर रूप से घायल हो गया है और उसको सिलीगुड़ी के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।  भक्तिनगर थाने की पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.