सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस अंतर्गत पानीटंकी आउटपोस्ट की पुलिस शहर के विधान मार्केट इलाके में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए माइकिंग कर व्यापारियों व आम जनता के बीच जागरूकता अभियान चलाया। पुलिस ने इस दौरान लोगों से घर से बाहर निकलने पर मास्क का इस्तेमाल करने व हाथों को लगातार सैनिटाइज करने की अपील की।
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को निशुल्क टीकाकरण का लाभ लेने की अपील की गई। साथ ही कहा गया कि किसी को सर्दी, खांसी, तेज बुखार या सांस लेने मे तकलीफ हो तो तुरंत कोरोना जांच कराएं, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। मास्क पहनने के साथ ही सामाजिक दुरी का पालन करें। कोरोना के दिशा निर्देशों के पालन से ही संक्रमण को बढ़ाने से रोका जा सकता है।
Comments are closed.