Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

‘सड़क पर रहे सतर्क ‘ सन्देश के साथ पुलिस ने चलाया ‘ सेफ ड्राइव, सेव‌ लाइफ’ अभियान

- Sponsored -

- Sponsored -


मालदा। मालदा जिला पुलिस और हाईवे ट्रैफिक की ओर से गाजोल के कदुबाड़ी से सटे इलाके में ‘सेफ ड्राइव, सेव‌ लाइफ’ अभियान चलाया गया। बुधवार को जिला व गाजोल थाने के संयुक्त तत्वावधान में इस कार्यक्रम के माध्यम से एक बाइक रैली भी निकाली गई। लोगों को वाहन चलाने के दौरान कौन-कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिए, इस बारे में भी जानकारी दी गई। इस दौरान गाजोल थाने के आईसी रणधीर बाग सहित जिला पुलिस के आला अधिकारी भी उपस्थित रहे।
इस दिन ‘सेफ ड्राइव, सेव‌ लाइफ’ कार्यक्रम के माध्यम से 40 सिविक वालंटियर को लेकर एक रैली भी निकाली गई। पुलिस ने नशे में गाड़ी नहीं चलाने के साथ हेलमेट पहनने के लिए भी लोगों को जागरूक किया गया।
गाजोल थाना के आईस रणवीर बाग ने बताया कि ‘सेफ ड्राइव, सेव‌ लाइफ’ अभियान के माध्यम से वाहन चालकों को जागरूक किया गया। इस दौरान जागरूकता के लिए एक प्रशिक्षण शिविर का भी आयोजन किया गया।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.