खोड़ीबाड़ी। 41वीं बटालियन एसएसबी की पानीटंकी बीआईटी सुरक्षा कर्मियों ने एक व्यक्ति को प्रतिबंधित एवं नशीली दवाइयों के साथ हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए व्यक्ति का नाम विकास मागर उम्र 31 है और वह हरियाणा का रहने वाला बताया गया है ।
एसएसबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नियमित जांच के दौरान 41वीं बटालियन एसएसबी की पानीटंकी बीआईटी सुरक्षा कर्मियों ने पानीटंकी चेक पोस्ट पर इंडिया से नेपाल जा रहे एक व्यक्ति को रोक कर पूछ-ताछ की गई । पूछताछ के क्रम में शक होने पर उसके बैग की तलाशी ली गई । तलाशी के दौरान उसके बेग से निट्रोसन (70) एवं वोकहार्ट स्पास्मो प्रोक्सीवोन प्लस कैप्सूल (313) बरामद की गई । पुष्टि हेतु मौके पर आईबी, एसबी एवं लोकल पुलिस को बुलाया गया, जिन्होंने जांच के बाद उक्त दोनों दवाइयों को प्रतिबंधित बताया ।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया कि वह इन नशीली दवाइयों का आदी है एवं उसने उक्त दवाइयों को अवैध रूप से दिल्ली से खरीदी थी। फिलहाल वह हरियाणा से नेपाल अपनी दादी से मिलने जा रहा था। जिसके बाद उसे मोके पर ही प्रतिबंधित दवाइयों के साथ हिरासत में ले लिया गया ।
एसएसबी पानीटंकी द्वारा आवश्यक करवाई के बाद उक्त व्यक्ति को प्रतिबंधित दवाइयों के साथ कल देर रात खोड़ीबाड़ी थाना को अग्रिम करवाई हेतु सौंप दिया गया है, जिसे खोड़ीबाड़ी थाना द्वारा आज गुरुवार को न्यायिक हिरासत सिलीगुड़ी भेजा जाएगा ।
Comments are closed.