सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी शहर के आनंदमयी काली बाड़ी से सटे इलाके में सड़क किनारे बने हाइड्रेन पर दुकान व घर बनाकर कब्जा करने के कारण लंबे समय से हाइड्रेन की सफाई नहीं हो रही है। हर साल बरसात के मौसम में आनंदमयी काली बाड़ी से सटे इलाके में घुटने भर पानी जम जाता है। आनंदमयी काली बाड़ी रोड डीआई फंड मार्केट और उसके आसपास के इलाके में नालियों की अवस्था सोचनीय है। यहाँ अधिकतर दुकानों नाले पर बने हैं। दुकानें बनी होने के कारण यहाँ नालों की नियमित सफाई नहीं हो पाती है।
इस समस्या के बीच सिलीगुड़ी नगर निगम के सफाई विभाग के एमआईसी माणिक दे , चार नंबर बोरो चेयरमैन जयंत साहा और अन्य अधिकारियों ने हालातों का जायजा लिया। यहाँ के हालत देखकर वे सभी हैरान रह गए। बाद में उनकी मौजुदगी में इस इलाके में बने नाले की सफाई का काम शुरू हुआ।
इस अवसर पर आनंदमयी कालीबाड़ी कमिटी, कालीबाड़ी रोड व्यवसायी समिति व डीआई झुंड व्यवसायी समिति के सदस्य मौजूद थे। बाद में सफाई विभाग के एमआईसी माणिक दे ने मीडिया को बताया कि मुख्य नाले की सफाई लंबे समय से नहीं की गई थी। उन्होंने कहा कि नाले की नियमित सफाई नहीं होने से नाले में काफी मात्रा में कचरा भर गया है, जिससे मच्छरों का आतंक बढ़ गया है। जिससे बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है।