अलीपुरद्वार। अलीपुरद्वार के फालाकाटा प्रखंड में हाथियों का हमला दिन प्रतिदिन बढ़ाता ही जा रहा है। हाथियों के हमले से एक बार फिर छह परिवार प्रभावित हुए है। फालाकाटा प्रखंड के तासती चाय बागान क्वार्टर लाइन व पनु लाइन पर बुधवार की देर रात दो हाथियों ने तोड़फोड़ शुरू कर दी।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार दोनों हाथियों ने इस लाइन में स्थित 5 अलग-अलग परिवारों के घरों में तोड़फोड़ की है। एक दुकान का मकान भी तोड़ दिया है। इतना ही नहीं, हाथियों ने घर में रखे खाद्य सामग्रियों को भी खा गए है । स्थानीय लोगों ने बताया कि बुधवार देर रात अचानक दो हाथियों ने हमला कर दिया। करीब एक घंटे तक हंगामा करने के बाद वे अंधेरे में गायब हो गए। इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई है। पीड़ितों ने सरकारी मदद की गुहार लगाई है।
Comments are closed.