Home » पश्चिम बंगाल » हाथियों का तांडव: 9 बीघा मक्के फसल किया नष्ट, किसानों के सर पर हाथ

हाथियों का तांडव: 9 बीघा मक्के फसल किया नष्ट, किसानों के सर पर हाथ

  अलीपुरद्वा। मदारीहाट में हाथियों के समूह ने खेतों में हमला कर फसल को तहस नहस कर दिया है। 32 हाथियों के एक समूह ने गुरुवार की रात जलदापारा जंगल से निकलकर इलाके के कृषि क्षेत्र में घुस आया और. . .

 

अलीपुरद्वा। मदारीहाट में हाथियों के समूह ने खेतों में हमला कर फसल को तहस नहस कर दिया है। 32 हाथियों के एक समूह ने गुरुवार की रात जलदापारा जंगल से निकलकर इलाके के कृषि क्षेत्र में घुस आया और जमकर तांडव मचाया है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार हाथी ने करीब 9 बीघा मक्के के खेत को तबाह कर दिया है। स्थानीय लोगों के अनुसार रात करीब तीन बजे हाथियों ने खेतों में हमला कर दिया। तूफान से क्षेत्र में पहले भी कई जगह पर फसलों को नुकसान हो चुका है। इस बार हाथियों के हमले से बाकी की फसल नष्ट हो गई है। सूचना मिलते ही वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा।

Web Stories
 
ये हैं दुनिया के सबसे साफ शहर, एक बार जरूर करें विजिट धूप में ज्यादा देर बैठने से हो सकते हैं ये नुकसान घर के इस कोने में भारी सामान रखने से हो सकते हैं कंगाल रोजाना 5 मिनट भाप लेने से चेहरे पर आएगा निखार रोज सुबह में ये काम करने से तेजी से होगा वेट लॉस