Home » पश्चिम बंगाल » हाथी के हमले में नौ साल का मासूम घायल, पांच घरों पर बरपा गजराज का कहर

हाथी के हमले में नौ साल का मासूम घायल, पांच घरों पर बरपा गजराज का कहर

अलीपुरद्वार: फालाकाटा प्रखंड में एक बार फिर हाथी के हमले से लोग आतंकित हैं। कल देर रात हाथी के हमले में पांच परिवार समेत नौ साल का एक बच्चा घायल हो गया। घायल बच्चे को कल रात में बीरपाड़ा गवर्नमेंट. . .

अलीपुरद्वार: फालाकाटा प्रखंड में एक बार फिर हाथी के हमले से लोग आतंकित हैं। कल देर रात हाथी के हमले में पांच परिवार समेत नौ साल का एक बच्चा घायल हो गया। घायल बच्चे को कल रात में बीरपाड़ा गवर्नमेंट जनरल अस्पताल ले जाया गया। स्थानीय सूत्रों के अनुसार कल देर रात जंगली हाथी ने दलगांव चाय बागान के दलमनी डिवीज़न के मनोज हसदा, राजेन हेम्ब्रम, खारू कछुआ, बुधुआ एक्का और प्रभु हेम्ब्रम के घरों में तोड़फोड़ की। इतना ही नहीं हाथियों ने घर में रखे भोजन नष्ट कर दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कल आधी रात को अचानक एक दतैल हाथी इलाके में घुसकर लोगों के घरों पर हमला शुरू कर दिया। वन विभाग के दलगांव रेंज सूत्रों के अनुसार घायल बच्चे को रेस्क्यू कर इलाज के लिए बीरपाड़ा स्टेट जनरल अस्पताल ले जाया गया.

Web Stories
 
सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन रोजाना तेज चलने से दूर रहती हैं ये परेशानियां Shilpa Shetty की तरह दिखेंगी हॉट, पहनें ये ड्रेसेज सर्दियों में जोड़ों के दर्द से राहत के लिए अपनाएं ये टिप्स तुलसी से जुड़ी ये गलतियां करने से मां लक्ष्मी हो सकती हैं नाराज