Home » पश्चिम बंगाल » हाथी ने घर को किया क्षतिग्रस्त, राशन भी कर गया चट, दशहत में लोग

हाथी ने घर को किया क्षतिग्रस्त, राशन भी कर गया चट, दशहत में लोग

अलीपुरदुआर। कालचीनी प्रखंड के दक्षिण लताबाड़ी इलाके में शुक्रवार सुबह एक जंगली हाथी के हमले में एक घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया । जानकारी के अनुसार शुक्रवार तड़के सुबह बक्सा टाइगर प्रोजेक्ट के जंगल से जंगली हाथी निकल कर. . .

अलीपुरदुआर। कालचीनी प्रखंड के दक्षिण लताबाड़ी इलाके में शुक्रवार सुबह एक जंगली हाथी के हमले में एक घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया । जानकारी के अनुसार शुक्रवार तड़के सुबह बक्सा टाइगर प्रोजेक्ट के जंगल से जंगली हाथी निकल कर गांव में घुसकर जमकर उत्पात मचाया। हाथी के हमले में दक्षिण लताबाड़ी इलाके की रहने वाली बबीता लामा का घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हाथी ने उसके सीढ़ीदार मकान को तोड़ डाला और घर में रखी राशन सामग्री चट कर गया। उस वक्त घर में बबीता लामा अकेली थीं। हाथी को आते देख उसने टिन बजाना शुरू कर दिया। कुछ देर तह तांडव मचाने के बाद हाथी वापस जंगल लौट गया।

Web Stories
 
बॉडी की फ्लेक्सिबिलिटी बढ़ाने में बेस्ट माने जाते हैं ये योगासन एक चम्मच चिया सीड्स खाने से दूर रहती हैं ये परेशानियां रोजाना 15 मिनट रस्सी कूदने से शरीर को होंगे ये फायदे बचे हुए चावल खाने से क्या होता है? सर्दियों में गुड़ के साथ ये चीजें खाने से रहेंगे हेल्दी