अलीपुरदुआर। कालचीनी प्रखंड के दक्षिण लताबाड़ी इलाके में शुक्रवार सुबह एक जंगली हाथी के हमले में एक घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया । जानकारी के अनुसार शुक्रवार तड़के सुबह बक्सा टाइगर प्रोजेक्ट के जंगल से जंगली हाथी निकल कर गांव में घुसकर जमकर उत्पात मचाया। हाथी के हमले में दक्षिण लताबाड़ी इलाके की रहने वाली बबीता लामा का घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हाथी ने उसके सीढ़ीदार मकान को तोड़ डाला और घर में रखी राशन सामग्री चट कर गया। उस वक्त घर में बबीता लामा अकेली थीं। हाथी को आते देख उसने टिन बजाना शुरू कर दिया। कुछ देर तह तांडव मचाने के बाद हाथी वापस जंगल लौट गया।
Comments are closed.