अलीपुरद्वार। फालाकाटा प्रखंड में एक बार फिर हाथी ने तांडव मचाया है। हाथी के हमले से दो घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। फालाकाटा प्रखंड के तासती चाय बागान की वालि लाइन में मंगलवार की देर रात एक हाथी ने जमकर उत्पात मचाया।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार हाथी ने दो घरों को नष्ट कर दिया| हाथी ने घर की बाड़ तोड़ दी और घर में रखे चावल और आटे को नष्ट कर दिया। करीब दो घंटे तक तांडव मचाने के बाद वह अंधेरे में गायब हो गया। इस घटना से इलाके में काफी दहशत देखी गई।
Comments are closed.