Home » पश्चिम बंगाल » हाथी लदे ट्रक को वन विभाग ने पकड़ा

हाथी लदे ट्रक को वन विभाग ने पकड़ा

जलपाईगुड़ी : रविवार रात अरुणाचल प्रदेश से धुबड़ी होकर असम के रास्ते गुजरात ले जा रहे दो हाथियों सहित एक ट्रक को वन विभाग ने जब्त कर लिया। गुप्त जानकारी के आधार पर असम वन विभाग ने जलपाईगुड़ी तिस्ता ब्रिज. . .

जलपाईगुड़ी : रविवार रात अरुणाचल प्रदेश से धुबड़ी होकर असम के रास्ते गुजरात ले जा रहे दो हाथियों सहित एक ट्रक को वन विभाग ने जब्त कर लिया। गुप्त जानकारी के आधार पर असम वन विभाग ने जलपाईगुड़ी तिस्ता ब्रिज के पास बने चेकपोस्ट के समीप दो हाथियों सहित एक ट्रक को जब्त कर लिया। जलपाईगुड़ी के एडीएफ ओ राहुलदेव मुखर्जी ने बताया कि गाड़ी के कागजात की अच्छी तरह जांच की जायेगी।

Web Stories
 
Bhaum Pradosh Vrat 2025: शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से होगी तरक्की रोजाना शाम को घर के इन स्थानों पर दीपक जलाने से आएगी खुशहाली इन बीमारियों से राहत पाने के लिए जरूर पिएं अंजीर का पानी सर्दियों में रोजाना 1 आंवला खाने से शरीर को मिलेंगे ये शानदार फायदे सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन