Home » पश्चिम बंगाल » हाम्रो पार्टी के समर्थकों की हुई बैठक, शाखा कमेटी का होगा गठन

हाम्रो पार्टी के समर्थकों की हुई बैठक, शाखा कमेटी का होगा गठन

दार्जिलिंग। रेलिंग केज के बिजनबाड़ी में श्री मैतवीर सुब्बा की अध्यक्षता में हाम्रो पार्टी के समर्थकों के सहयोग से वार्ड नम्बर 10, 11 में एक आवश्यक बैठक हुई। हाम्रो पार्टी और पार्टी के अध्यक्ष श्री अजय एडवर्ड्स के सिद्धांतों को. . .

दार्जिलिंग। रेलिंग केज के बिजनबाड़ी में श्री मैतवीर सुब्बा की अध्यक्षता में हाम्रो पार्टी के समर्थकों के सहयोग से वार्ड नम्बर 10, 11 में एक आवश्यक बैठक हुई। हाम्रो पार्टी और पार्टी के अध्यक्ष श्री अजय एडवर्ड्स के सिद्धांतों को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र में हाम्रो पार्टी का विस्तार करने और आने वाले दिनों में पार्टी की भविष्य की गतिविधियों को लेकर चर्चा की गयी। साथ ही सक्रिय रूप से समर्थन देते हुए पार्टी अध्यक्ष का हाथ मजबूत करने को लेकर प्रतिबद्धता जताई गयी।
इस सभा में नेताओं ने कहाकि श्री अजय एडवर्ड्स मजबूरी और परिस्थितियों से पैदा हुआ नेता है, इसलिए उनक हाथ मजबूत करना जरुरी है। पिछले कुछ दिनों में यहां के स्थानीय लोग इस पार्टी से जुड़े है और अन्य लोगों को भी जोड़ने की जरूरत है साथ ही एक प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी दी है कि जल्द ही हाम्रो पार्टी की एक शाखा कमेटी तैयार किया जाएगा।