Home » बिहार » हार के बाद फिर से आरोप : कांग्रेस ने इस बार ईवीएम नहीं, एसईआर के सिर पर फोड़ा हार का ठीकरा, पूछा- कहां से आ गए इतने वोट

हार के बाद फिर से आरोप : कांग्रेस ने इस बार ईवीएम नहीं, एसईआर के सिर पर फोड़ा हार का ठीकरा, पूछा- कहां से आ गए इतने वोट

पटना। बिहार में 243 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों ने एनडीए को फिर से सत्ता की चाभी सौंप दी है। चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, अभी तक की मतगणना में बीजेपी. . .

पटना। बिहार में 243 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों ने एनडीए को फिर से सत्ता की चाभी सौंप दी है। चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, अभी तक की मतगणना में बीजेपी 81 और जेडीयू 80 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, आरजेडी महज 33 और कांग्रेस 5 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। इन आंकड़ों को देखकर माना जा रहा है कि एनडीए गठबंधन बिहार में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रहा है। दूसरी तरफ, कांग्रेस नेता उदित राज ने एक बार फिर महागठबंधन की हार का ठीकरा चुनाव आयोग के सिर पर फोड़ा है। हालांकि, इस बार उनके निशाने पर ईवीएम के बजाय SIR (विशेष गहन पुनरीक्षण) है।
उदित राज से जब पूछा गया कि बिहार में एनडीए को बढ़त मिल रही है, तो उन्होंने कहा, ‘एनडीए नहीं, बिहार में SIR बढ़त बनाए हुए है। मैं यह नहीं कहूंगा कि ये जीत बीजेपी और जेडीयू की है। यह चुनाव आयोग की जीत है, एसआईआर की जीत है। जब वोटर लिस्ट का शुद्धिकरण हुआ, लिस्ट फाइनल हुई, उसके बाद भी लाखों-हजारों विसंगतियां बताई गईं, लेकिन चुनाव आयोग ने एक का भी जवाब नहीं दिया। जब आपत्तियां उठाई जा रही थीं, तो 89 लाख आपत्तियां सामने रखी गईं। उसके बाद भी चुनाव आयोग ने कहा कि कोई हमें शिकायत दे ही नहीं रहा है। जब इस हद तक बेईमानी पर उतर जाएं, तो क्या ही कहना।’
उदित राज ने आगे कहा, ‘यह लोकतंत्र की हत्या है। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की रैलियां बड़ी थीं, जबकि बीजेपी के नेताओं की रैलियों में कुर्सियां खाली थीं। ये वोट कहां से आ गए? जब आप विपक्ष के वोटों को काट देंगे तो क्या होगा? बहुत सारे लोग वोट डालने गए, डिजिटल पर्ची होने के बावजूद उन्हें वापस भेज दिया गया। बिहार में सीधे तौर पर बदलाव की बयार थी। कई जगहों पर तो बीजेपी के विधानसभा उम्मीदवारों को जनता ने भगाया। तो ये कैसे जीत रहे हैं? मुझे लगता है कि यह एसआईआर की जीत है।’
आपको बता दें कि बिहार में बीजेपी और जेडीयू के अलावा एनडीए में शामिल लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 22 सीटों पर और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) को 4 सीटों पर बढ़त हासिल है। माना जा रहा है कि अगले एक घंटे के भीतर बिहार विधानसभा चुनाव की तस्वीर पूरी तरह साफ हो जाएगी।

Web Stories
 
पपीते के पत्ते खाने से दूर रहती हैं ये बीमारियां सर्दियों में बथुआ का साग खाने से क्या होता है? खरीदने जा रही हैं ब्राइडल चूड़ा? याद रखें ये बातें संतरे के छिलके को चेहरे पर लगाने से क्या होता है? खाना खाने के तुरंत बाद न करें ये 7 काम