हैदराबाद। हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जानकारी के मुताबिक, शनिवार सुबह अधिकारियों को एक धमकी भरा ईमेल मिला। जिसके बाद एयरपोर्ट पर खलबली मच गई।
धमकी की वजह से इंडिगो की एक फ्लाइट को पास के एक हवाई अड्डे पर डायवर्ट करना पड़ा। राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के एक अधिकारी के अनुसार, RGIA.Customersupport@gmrgroup.in पर Papaita Rajan नाम के एक व्यक्ति ने शनिवार सुबह लगभग 05:25 बजे ईमेल भेजा था, जिसका सब्जेक्ट था- इंडिगो की एक फ्लाइट को हैदराबाद में लैंडिंग करने से रोकना।
ईमेल में क्या कहा गया?
ईमेल में कहा गया था कि लिट्टे-आईएसआई के गुर्गों ने विमान में सवार होकर 1984 के मद्रास हवाई अड्डे की तरह ही एक बड़े विस्फोट की योजना बनाई है, जिसमें माइक्रोबॉट्स से लैस हथियार के जरिये एयरपोर्ट के कुछ हिसों व फ्यूल टैंकों पर हमला किया जाएगा।