यूनिवर्स टीवी डेस्क। होली का त्योहार पुराने गिले-शिकवे दूर करने, बेरंग जिंदगी में उमंग और उत्साह के रंग भरने, आपसी कटुता भुलाकर प्रेम और सौहार्द के लिए जाना जाता है. हर साल फाल्गुन मास की पूर्णिमा को होली का त्यौहार मनाया जाता है. इस बार भी आपने होली की तैयारी तो कर ही ली होगी. यदि इस बार आप अपनी राशि के अनुसार रंगों का चुनाव करेंगे और कुछ ज्योतिषीय उपाय करेंगे तो आपको होली खेलने कई गुना ज्यादा फल मिलेगा.
मेष – मेष राशि के लोगों को लाल रंग के गुलाल का प्रयोग करना चाहिए. लाल रंग शक्ति, साहस और प्रेम का प्रतीक होता है. लाल रंग के फूलों से बने हुए लाल रंग के गुलाल का प्रयोग करने से आपके प्रेम संबंध प्रगाढ़ होते हैं. होली खेलने के लिए घर से निकलने के पहले इन्हें लाल रंग का टीका लगाकर ही निकलना चाहिए. जिसके साथ होली खेलें उसे बाद में लड्डू, चॉकलेट या टॉफी आदि भुना हुआ मीठा खिलाएं.
वृष – इस राशि के लोगों के लिए हल्के रंगों से होली खेलना अच्छा रहेगा, लेकिन ध्यान रहे कि यह रंग गैर केमिकल वाले हों. इससे भी अधिक अच्छा होगा कि वह फूलों की होली खेलें, इसके लिए आपको थोड़े से फूल बाजार से लाने हैं और एक डोलची में उनकी पंखुड़ी अलग कर लें. बस अब क्या घर पर कोई मिलने आया तो पंखुड़ियों बिखेर कर उनका स्वागत करिए. होली पर रंगों की होली के साथ ही मथुर और प्रेम भरी वाणी से भी होली खेलिए. बाहर वालों के साथ ही घर वालों के साथ भी होली खेलें.
मिथुन – मिथुन राशि के लोगों को हरे रंग से होली खेलने अच्छा रहेगा लेकिन केमिकल युक्त रंगों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. इस राशि के लोगों को तो सिर्फ हर्बल रंगों का प्रयोग करना चाहिए. और हां, आपको दोस्तों, रिश्तेदारों या फिर पड़ोसियों से होली खेलने में खेल भावना का ही ध्यान रखना चाहिए, कोई पुरानी खुन्नस नहीं निकालनी है और न ही फूहड़ता का प्रदर्शन करना है. एक दूसरे पर पानी की फुहार मार कर भी खेला जा सकता है. छोटे भाई बहनों को भी प्रेम से रंग लगाएं और आशीर्वाद दें. अपने बॉस या बेस्ट फ्रेंड को इस दिन रबड़ी खिला कर प्रसन्न कर सकते हैं.
कर्क – इस राशि के लोगों को होली तो खेलनी ही है लेकिन उन्हें इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि सभी लोगों के साथ प्रेम भाव रखना है. सभी लोगों से इतने प्यार से बात करनी है कि वह आपकी वाणी सुन कर अभिभूत हो जाएं. आपको अपनी राशि के हिसाब से बहुत ही हल्के रंगों का प्रयोग करना है. जिस जल से रंगों को बनाया जाए वह सुगंधित होना चाहिए. इस सुगंधित जल का प्रयोग आपके लिए सुख और सौभाग्य दायक रहेगा. केमिकल वाले रंगों के स्थान पर आप पलाश के फूलों से या उससे बनाए हुए रंगों से होली खेलें तो और भी अच्छा रहेगा. इस दिन आप ठंडाई पी और पिला कर भी मेहमानों को खुश कर सकते हैं.
सिंह – सिंह राशि वाले गीली के बजाय सूखी होली खेले तो अधिक अच्छा रहेगा. आप लाल और गुलाबी रंग के गुलाल से होली खेलें तो आपके लिए यह काफी शुभ रहेगा, होली के बाद आपकी किस्मत के दरवाजे खुल जाएंगे. घर परिवार और आस पड़ोस में जो भी आपको बड़ा दिखे उसे सम्मान पूर्वक प्रणाम करें. और हां, इस बार की होली में अपने बॉस को विश करना कतई न भूलें. होली का पर्व एक दूसरे के साथ अपने रिश्तों को मजबूत करने का है न कि नशे में धुत होने का. यदि आपके दोस्त बुलाए या आपके घर आकर शराब पीने को कहें तो इस दिन शराब को हाथ नहीं लगाना है. शराब पीने से आपकी होली खराब हो जाएगा और आगे भी आपको इसका नुकसान उठाना पड़ सकता है.
कन्या – इस राशि के लोगों को इस होली में शत्रुओं से भी प्रेम करना चाहिए और किसी के साथ भी कटुता नहीं करनी है. यदि आप बीमार हैं या किसी तरह की एलर्जी है तो होली नहीं खेलना चाहिए बल्कि माथे पर गुलाल से छोटा सा टीका लगा कर प्रणाम करना चाहिए.
तुला – तुला राशि वाले इत्र और परफ्यूम डाल कर दूसरों के साथ होली खेलें, गुलाब जल से भी होली खेल सकते हैं. रंग खेलते समय शालीनता तो बनाकर रखनी ही होगी. रंग खेलने के बाद शांति से बैठकर रसमलाई जैसी रसीली मिठाई भी खिलाएं, इससे रिश्तों में और भी रस आएगा.
वृश्चिक – इस राशि के लोग यदि इस बार की होली में किसी अपने से कटुता समाप्त कर प्रेम और भाईचारे के संबंध बनाना चाहते हैं तो उन्हें इस बार उनके साथ लाल रंग के गुलाल से होली खेलना चाहिए. यदि किसी ब्लड रिलेशन से आपकी नहीं पटती और 36 का आंकड़ा है तो इस बार की होली उस विवाद को भुलाने के लिए ही है, बस आपको उनके साथ लाल रंग से होली खेलना होगा. इस राशि के लोगों को इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि किसी के ऊपर न गंदा पानी डालें और न ही उस पानी से खेलें. किसी के साथ ऐसा मजाक न करें जिससे किसी को हानि हो.
धनु – आपको पीले रंग का प्रयोग करना चाहिए. अपने गुरुओं और गुरु समान लोगों का सम्मान करें, होली के दिन उनके माथे पर पीले रंग के गुलाल से टीका लगा कर चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त करें. इतना ही नहीं घर में दादा दादी और नाना नानी जैसे वृद्धजनों के साथ भी होली खेलने में कोई संकोच न करें. हां सुबह उठकर स्नान करने के बाद सबसे पहले घर में रखे भगवान को भी गुलाल लगाकर आशीर्वाद प्राप्त करें, यदि प्रतिदिन किसी मंदिर में दर्शन करने की परम्परा है तो वहां भी जाएं और भगवान के साथ होली खेलें लेकिन रंग का ध्यान अवश्य ही रखें.
मकर – मकर राशि के लोगों को बैंगनी व पीले रंग के फूलों के साथ होली खेलना चाहिए. इस बार की होली को कुछ अलग ढंग से मना कर देखिए. गीले रंगों के स्थान पर बैंगनी और पीले रंग के फूल एक दिन पहले ही बाजार से खरीद कर ले आएं और उन्हें साफ करने के बाद एक डलिया में रख कर ऊपर से गीला कपड़ा डाल दें ताकि फूलों की ताजगी बनी रहे और वह मुरझाने न पाएं. होली वाले दिन फूलों की डलिया को मकान की छत, छज्जा या फिर बालकनी में एक स्टूल पर रख दें और खुद वहीं पर मोर्चा लगाकर बैठ जाए. अब जैसे ही आपके घर के सामने से हुरियारों की टोली निकले, आप उनके ऊपर फूलों की बारिश करेंगे तो उनके साथ आपको भी अच्छा लगेगा. नीचे के मकान में रहते हैं तो चबूतरे या टेबल पर खड़े होकर फूल बरसाएं. फूलों का बंदोबस्त न हो पाने पर गुलाल से होली खेलें.
कुंभ – इस राशि वाले अपने से छोटों को अबीर गुलाल या सुगंधित तिलक लगा कर होली खेल सकते हैं, हां ऐसा करने के साथ ही छोटों को गिफ्ट देना बिल्कुल न भूलें. गिफ्ट अपनी क्षमता के अनुसार पहले से ही खरीद कर रख लेना चाहिए क्योंकि उस दिन दो दुकानें बंद रहती हैं.
मीन – इस राशि वालों को आज के दिन सारे गिले शिकवे त्याग कर जलीय होली खेलने चाहिए. एक दूसरे के ऊपर जल डालकर सारी पुरानी कटुता को बहाने की जरूरत है. इसके साथ ही आपको इस दिन जिन कपड़ों में रंग खेला हो उन्हें भी दोपहर में घर आने के त्याग देना चाहिए और नहाने के बाद स्वच्छ वस्त्र ही पहनना चाहिए.
Comments are closed.