Home » पश्चिम बंगाल » 1.20 करोड़ की ब्राउन शुगर के साथ महिला सहित दो तस्कर गिरफ्तार

1.20 करोड़ की ब्राउन शुगर के साथ महिला सहित दो तस्कर गिरफ्तार

सिलीगुड़ी। स्पेशल टास्क फोर्स ने 1.20 करोड़ रूपये की ब्राउन शुगर के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक महिला तस्कर भी शामिल है पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, माटीगाड़ा थाने के सिलीगुड़ी जंक्शन के समीप. . .

सिलीगुड़ी। स्पेशल टास्क फोर्स ने 1.20 करोड़ रूपये की ब्राउन शुगर के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक महिला तस्कर भी शामिल है पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, माटीगाड़ा थाने के सिलीगुड़ी जंक्शन के समीप विश्वास कालोनी इलाके में छापामारी कर एक किलो एक-सौ ग्राम ब्राउन शुगर जब्त किया गया है, जिसका बाजार मुल्य 1.20 करोड़ रूपये है।
गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर स्पेशल टास्क फोर्स टीम ने यह अभियान चलाया था, जिसमे एक महिला सहित दो तस्करो को रंगे हाथों पकड़ा गया है। गिरफ्तार आरोपियों में मसिदुर रहमान कालियाचक के बेसराई और अनवरा खातून इस्लामपुर के पातागढ़ की रहने वाले है। पुलिस के अनुसार दोनों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेने की कोशिश की जाएगी, ताकि यह पता लगाया जा सके की आरोपी कहा से ब्राउन शुगर लेकर आये थे और कहाँ पर तस्करी करने की इनकी योजना थी। साथ ही पुलिस यह भी जानने की कोशिश करेगी कि इस अवैध धंधे में और कौन कौन लोग शामिल है।

Web Stories
 
शरीर को गर्म रखने के लिए खाएं ये ड्राई फ्रूट्स इन लोगों को नहीं पीनी चाहिए ग्रीन टी रोजाना एक मुट्ठी अंकुरित मूंग खाने से दूर रहती हैं ये परेशानियां पथरी के दर्द से तुरंत राहत पाने के लिए क्या करें? सर्दियों में ब्रेन स्‍ट्रोक से बचने के लिए अपनाएं ये टिप्स