Home » पश्चिम बंगाल » 1.40 करोड़ के ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में किया गया पेश

1.40 करोड़ के ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में किया गया पेश

सिलीगुड़ी। करीब डेढ़ करोड़ रुपए के ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार तीनों आरोपियों को आज जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया। आपको बता दें कि स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और एनजेपी थाने के अधिकारियों ने पुरुष एवं महिला पुलिसकर्मियों को‌. . .

सिलीगुड़ी। करीब डेढ़ करोड़ रुपए के ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार तीनों आरोपियों को आज जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया।
आपको बता दें कि स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और एनजेपी थाने के अधिकारियों ने पुरुष एवं महिला पुलिसकर्मियों को‌ लेकर साथ लेकर कामरांगागुड़ी के ओवरब्रिज से ‌तीन लोगों को संदेह के आधार पर हिरासत में कल लिया था। उनके नाम कालियाचक निवासी सनौवर शेख (28), इस्लामपुर की आयशा बेगम (38), और दार्जिलिंग की मेनका खातून (21) हैं। उनकी एनडीपीएस कानून के तहत कार्यकारी मेजिस्ट्रेट की उपस्थिति में तलाशी ली गई और उनके पास से 700 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 1.40 करोड़ों बतायी गई है। पुलिस ने सभी को‌ गिरफ्तार कर लिया है। वह एक ड्रग कार्टलर‌ के सक्रिय सदस्य हैं। गिरफ्तार आरोपी सिलीगुड़ी सहित आसपास के इलाकों में अवैध रूप से दवा सप्लाई करने और बेचने के गिरोह से जुड़े हुए हैं। इनके खिलाफ एनजेपी थाना में एनडीपीएस कानून के तहत मामला शुरू किया गया है।