Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

10 लाख की विदेश शराब के साथ दो गिरफ्तार, असम से दिल्ली की जा रही थी तस्करी

- Sponsored -

- Sponsored -


जलपाईगुड़ी। पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी कोतवाली थाने की पुलिस ने अरुणाचल प्रदेश से तस्करी की जा रही भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की है। अभियान के दौरान 300 कार्टन में जब्त की गई 3600 बोतल विदेशी शराब की कीमत करीब दस लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल किये जा रहे एक ट्रक को भी जब्त कर लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार जलपाईगुड़ी के गोशाला मोड़ इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर छापेमारी के दौरान शराब लदा एक ट्रक को पकड़ा गया। पुलिस ने शराब की तस्करी के आरोप में ट्रक चालक और खलासी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जलपाईगुड़ी जिला पुलिस के डीएसपी समीर पाल ने बताया कि जलपाईगुड़ी कोतवाली थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना पर अभियान चलाकर 300 कार्टून विदेशी शराब जब्त की है। एक ट्रक में शराब की तस्करी की जा रही थी, जिसको गुप्त सूत्रों से सूचना मिलने के बाद जब्त कर लिया गया है। जप्त शराब असम के तेजपुर से दिल्ली तस्करी की जा रही थी। रास्ते में पुलिस ने इसे जप्त कर लिया,जो अरुणाचल प्रदेश होतो हुए जलपाईगुड़ी में पहुँची थी। शराब की तस्करी के आरोप में दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.