सिलीगुड़ी । 11 पहाड़ी जनजातियों को आदिवासी का दर्जा देने की मांग करते हुए भारतीय गोरखा संगठन के 11 सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली का दौरा किया और वहाँ केंद्रीय मंत्रियों तथा अधिकारियों से मुलाकात की। वहां उन्होंने 11 पहाड़ी जनजातियों को तत्काल आदिवासी मान्यता की मांग की।
संगठन के अखिल भारतीय अध्यक्ष कंचन गुरुंग ने कहा कि “उन्होंने केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों के मंत्री और नौकरशाहों के साथ अपनी मांगों को रखा और इस पर चर्चा हुई। केंद्रीय मंत्री और नौकरशाहों आश्वासन दिया कि इस मामले पर जल्द ही काम किया जाएगा।”
Comments are closed.