Home » क्राइम » 123 बोतल फेन्सिडिल के साथ एक गिरफ्तार, बांग्लादेश की जा रही थी तस्करी

123 बोतल फेन्सिडिल के साथ एक गिरफ्तार, बांग्लादेश की जा रही थी तस्करी

मालदा। बांग्लादेश ले जाने से पहले बीएसएफ ने एक युवक को 123 बोतल फेन्सिडिल के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान मनब मंडल (27) के रूप मे हुई है। उसका घर कालियाचक के आनंदबरिया इलाके में है। गिरफ्तार. . .

मालदा। बांग्लादेश ले जाने से पहले बीएसएफ ने एक युवक को 123 बोतल फेन्सिडिल के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान मनब मंडल (27) के रूप मे हुई है। उसका घर कालियाचक के आनंदबरिया इलाके में है। गिरफ्तार युवक को बीएसएफ अधिकारियों ने पुलिस के हवाले कर दिया है।
बीएसएफ सूत्रों के मुताबिक, मिरिक सुल्तानपुर इलाके में कुछ युवकों ने रविवार की रात बांग्लादेश में फेन्सिडाइल की तस्करी करने की कोशिश की। मामला सामने आते ही ड्यूटी पर तैनात जवानों ने पीछा कर एक युवक को पकड़ लिया। आरोपी के पास से 123 बोतल फेन्सिडाइल बरामद किया गया। बरामद फेंसिडिल की बाजार कीमत 25 हजार 253 रुपये है। आरोपी को आज कालियाचक थाने की पुलिस के माध्यम से मालदा महकमा अदालत ले जाया गया। प्रारंभिक पूछताछ के अनुसार आरोपी के पास से बरामद फेंसिडिलिन एक बांग्लादेशी कारोबारी को देना था।

Web Stories
 
नवविवाहित दुल्हन के लिए 7 शानदार साड़ी आइडियाज खाली पेट मुन्नका-पानी पीने से मिले ये आश्चर्यजनक लाभ रोज़ाना एक लौंग चबाएं — जानिए 6 जबरदस्त फायदे रोज़ाना Eye Liner लगाने से हो सकते हैं ये 7 नुकसान भुने हुए चने और गुड़ — सेहत के लिए ये हैं चौंकाने वाले लाभ