नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने आनंद विहार इलाके से हथियार तस्करी करने वाले गैंग के 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से लगभग 2000 जिंदा कारतूस सहित भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद हुआ है। एसीपी विक्रमजीत सिंह ने बताया कि यह खेप लखनऊ के लिए थी। शुरुआती जांच में पता चला है कि यह आपराधिक नेटवर्क का हिस्सा है। उन्होंने इस घटना के पीछे आतंकी एंगल से इंकार किया है।
स्वतंत्रता दिवस के सुरक्षा उपायों को देखते हुए दिल्ली मेट्रो स्टेशनों पर 14 अगस्त को सुबह 6 बजे से 15 अगस्त को दोपहर 2 बजे तक पार्किंग की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन का कहना है कि मेट्रो ट्रेन सेवाएं सामान्य समय के अनुसार चलती रहेंगी।
दिल्ली में अलर्ट जारी
इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) ने 15 अगस्त को देखते हुए बुधवार अलर्ट जारी किया है। दिल्ली पुलिस को 10 पन्ने की रिपोर्ट सौंपी गई है, जिसमें स्वतंत्रता दिवस के दिन आतंकी हमला होने की आशंका जताई गई है। आईबी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठन किसी हमले को अंजाम देने की साजिश रच रहे हैं। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआईएस ने दोनों आतंकी संगठनों के नेताओं को हमला करने के निर्देश दिए हैं।
रिपोर्ट में उदयपुर और अमरावती में हुई हत्याओं का जिक्र
आईबी ने अपनी रिपोर्ट में हाल ही में हुई जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे की हत्या और उदयपुर, अमरावती की घटनाओं का जिक्र किया है। दिल्ली पुलिस को भीड़भाड़ वाली जगहों पर अलर्ट रहने को कहा गया है। लाल किले के आस-पास कड़ी सुरक्षा रखने के निर्देश भी दिए गए हैं। लाल किले में आम लोगों की एंट्री पर ज्यादा सख्ती बरतने की बात कही गई है। साथ ही IB ने पुलिस को टिफिन बम, स्टिकी बम के खतरे से निपटने के निर्देश दिए हैं।
देश मना रहा है आजादी का अमृत महोत्सव
इस साल देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। केंद्र सरकार ने 15 दिवसीय कार्यक्रम में हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की है। 15 अगस्त को लाल किले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवासियों को संबोधित करेंगे। ऐसे में इस साल का स्वतंत्रता दिवस खास होने वाला है। 15 अगस्त के दिन लाल किले में 7 हजार दिल्ली पुलिस और पैरामिलिट्री के जवानों को तैनात किया जाएगा। साथ ही 1000 सीसीटीवी कैमरे से चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जाएगी।