Home » पश्चिम बंगाल » 15 साल पुराने वाहनों पर रोक का विरोध : ‘सीटू’ ने तेज किया आंदोलन, विरोध रैली निकाल कर डीएम को दिया ज्ञापन

15 साल पुराने वाहनों पर रोक का विरोध : ‘सीटू’ ने तेज किया आंदोलन, विरोध रैली निकाल कर डीएम को दिया ज्ञापन

मालदा। परिवहन कर्मियों पर पुलिस उत्पीड़न और 15 साल पुराने वाहनों को हटाने को लेकर सीपीएम के मजदूर संघ ‘सीटू’ ने राज्य व केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन तेज कर दिया है। सीटू के बैनर तले परिवहन कर्मचारियों ने बुधवार. . .

मालदा। परिवहन कर्मियों पर पुलिस उत्पीड़न और 15 साल पुराने वाहनों को हटाने को लेकर सीपीएम के मजदूर संघ ‘सीटू’ ने राज्य व केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन तेज कर दिया है। सीटू के बैनर तले परिवहन कर्मचारियों ने बुधवार दोपहर को मालदा शहर में विशाल रैली निकाली। रैली शहर के विभिन्न मार्गों की परिक्रमा करते हुए जिला प्रशासनिक भवन पहुंचकर डीएम को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।
संगठन के नेताओं ने केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा परिवहन व्यवस्था पर लगाए गए निर्देशों का पुरजोर विरोध किया। इस अवसर पर मालदा के सीटू के नेता नुरुल इस्लाम ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा परिवहन सड़क परिवहन एवं सुरक्षा विधेयक 2019 के नाम पर लाया गया कानून भविष्य में मजदूरों के लिए घोर संकट का कारण बनेगा। अब कहा जा रहा है कि 15 साल पुरानी कारों को किसी भी तरह से चलने नहीं दिया जाएगा। मालदा में करीब 30 से 35 हजार की संख्या में सरकारी और निजी वाहन चलते हैं। कहा जाता है कि अधिकांश वाहन 15 वर्ष से अधिक पुराने होने पर स्क्रैप कर दिए जायेंगे। इसका विपरीत प्रभाव परिवहन कर्मियों से लेकर आम छोटे व्यापारियों तक सभी पर पड़ेगा। साथ ही राज्य सरकार का आरटीओ कार्यालय भी कई बार बेवजह जुर्माना या पैसा वसूल कर रहा है। इन सभी मुद्दों को लेकर आज विरोध रैली निकालते हुए डीएम को ज्ञापन दिया गया ।