Home » क्राइम » 19 वर्षीय महिला की बेरहमी से गला रेतकर हत्या, बेंगलुरु के राजनुकुंते में दिया वारदात को अंजाम

19 वर्षीय महिला की बेरहमी से गला रेतकर हत्या, बेंगलुरु के राजनुकुंते में दिया वारदात को अंजाम

कर्नाटक। बेंगलुरु के बाहरी इलाके राजनुकुंते में 19 वर्षीय एक कॉलेज छात्र की कथित तौर पर गला रेत कर हत्या कर देने का मामला सामने आया है। घटना 17 जनवरी की रात राजनुकुंटे के शनुभोगना गांव के पास की है।. . .

कर्नाटक। बेंगलुरु के बाहरी इलाके राजनुकुंते में 19 वर्षीय एक कॉलेज छात्र की कथित तौर पर गला रेत कर हत्या कर देने का मामला सामने आया है। घटना 17 जनवरी की रात राजनुकुंटे के शनुभोगना गांव के पास की है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी मधुचंद्र ने पीड़िता की हत्या की है।
घर लौट रही थी पीड़िता
बता दें कि लड़की जब कॉलेज से अपने घर लौट रही थी तभी दो बाइक सवार लोगों ने उस पर हमला कर दिया। न्यूज एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, पीड़िता बीए प्रथम वर्ष की छात्रा थी और 17 जनवरी को वह कॉलेज से वापस घर लौट रही थी। आरोपियों ने कथित तौर पर लड़की की गला रेत कर हत्या कर दी थी। पुलिस ने बताया कि मामले की शिकायत दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल अधिक खबर की प्रतीक्षा की जा रही है।

Web Stories
 
Bhaum Pradosh Vrat 2025: शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से होगी तरक्की रोजाना शाम को घर के इन स्थानों पर दीपक जलाने से आएगी खुशहाली इन बीमारियों से राहत पाने के लिए जरूर पिएं अंजीर का पानी सर्दियों में रोजाना 1 आंवला खाने से शरीर को मिलेंगे ये शानदार फायदे सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन