कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में रहने वाले एक शख्स ने दो साल पहले अपने गाल ब्लैडर का ऑपरेशन करवाया था। ऑपरेशन से पहले डॉक्टर ने अल्ट्रासाउंड किया तो शख्स के शरीर में दो नहीं बल्कि तीन किडनी होने की बात सामने आई। डॉक्टर्स हैरान थे, लेकिन शख्स ने इस बात को गंभीरता से नहीं लिया। हाल ही में किसी बिमारी की वजह से शख्स ने फिर से अपना अल्ट्रासाउंड कराया तो एक बार फिर उसके शरीर में 3 किडनी दिखीं। शख्स की उम्र 52 साल है, लेकिन इसकी वजह से उन्हें आज तक कोई परेशानी नहीं हुई। लेकिन, यह अजीबोगरीब मामला डॉक्टर्स और आम लोगों के लिए जरूर हैरान करने वाला है।
पथरी के ऑपरेशन के लिए कराया था अल्ट्रासाउंड
एक न्यूज़ चैनल के मुताबिक, कानपुर महानगर के रहने वाले 52 वर्षीय सुशील गुप्ता ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2020 में अपने गाल ब्लैडर का ऑपरेशन कराने के लिए अल्ट्रासाउंड कराया था। अल्ट्रासाउंड में तीन किडनी होने की बात सामने आई थी, लेकिन तब उन्होंने इस बात को ज्यादा गंभीरता से नहीं लिया था।
सुशील ने कहा – ये कुदरत का करिश्मा ही है…
सुशील ने फिर कुछ महीनों बाद अपना अल्ट्रासाउंड कराया, जिसमें एक बार फिर से 3 किडनी होने की बात सामने आई। इसके बाद उन्हें कंफर्म हो गया कि उनकी तीन किडनी हैं। सुशील ने कहा कि इसे कुदरत का करिश्मा कह सकते हैं, लेकिन उन्हें अभी तक किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हुई है। वह सामान्य रूप से अपना जीवन यापन कर रहे हैं। आज तक उन्हें किसी भी प्रकार की कोई समस्या या परेशानी इस किडनी की वजह से नहीं हुई है।
सभी अंगों को दान करने का लिया है संकल्प
रिपोर्ट के मुताबिक, सुशील गुप्ता पहले ही अपने नेत्रदान करने का संकल्प कर चुके हैं, जब उन्हें पता चला कि उनकी 3 किडनी है, तब उन्होंने इसका भी अंगदान करने का संकल्प लिया है। किडनी डोनेट करने को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर किसी को भी किडनी की जरूरत पड़ेगी और वह देने में सक्षम होंगे। सुशील गुप्ता ने बताया कि मृत्यु के बाद उन्होंने अपने सभी अंगों को दान करने का भी संकल्प लिया है।
Comments are closed.