2 मिनट का नियम तोड़ा तो बल्लेबाज हो जाएगा आउट, क्रिकेट के 8 नियम बदले, थूक से नहीं अब पसीने से चमकानी होगी गेंद
नई दिल्ली। क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था आईसीसी ने क्रिकेट के कुछ नियमों में बदलाव किया है। आईसीसी द्वारा बनाए गए नए नियम क्रिकेट में बड़े बदलावों की शुरुआत कर सकते हैं। नये नियम में गेंदबाजों बल्लेबाजों के साथ साथ फिल्डरों पर भी कई प्रकार की बंदिशें लगाई गई हैं जिसमें गेंद को चमकाने, मांकडिंग आदि शामिल हैं। कई ऐसे नियमों को भी वनडे क्रिकेट में शामिल किया जाएगा जो वर्तमान में T20 क्रिकेट में लागू हैं।
आईसीसी द्वारा लाए गए नए नियम
1- आईसीसी के नए नियम के अनुसार टी-20 की तरह अब वनडे क्रिकेट में भी बल्लेबाज को पहली गेंद खेलने के लिए तैयार होना होगा। टी20 क्रिकेट में विकेट गिरने पर बल्लेबाज को 90 सेकेंड के अंदर पहली गेंद के लिए तैयार होना होता है। अब वनडे और टेस्ट में ये समय 2 मिनट होगा।
2- कोरोना की वजह से गेंद पर थूक लगाने पर बैन किया गया था। अब यह बैन हमेशा के लिए लागू है। अब कोई खिलाड़ी थूक से गेंद नहीं चमका सकेगा। हां खिलाड़ी के द्वारा गेंद को चमकाने के लिए पसीने का उपयोग किया जा सकेगा।
3-किसी बल्लेबाज के कैच आउट होने की स्थिति में नया बल्लेबाज ही स्ट्राइक पर आएगा। चाहे दोनों बल्लेबाजों ने कैच से पहले क्रीज बदल ली हो लेकिन नए बल्लेबाज को ही अगली गेंद खेलनी होगी।
4-बल्लेबाज पिच के अंदर रहकर ही शॉट खेल सकेंगे। पिच के बाहर बैट या शरीर होने की स्थिति में रन नहीं माना जाएगा। वह गेंद डेड बॉल घोषित की जाएगी। अगर कोई गेंद बल्लेबाज को पिच के बाहर जाने को मजबूर करती है तो उसे अंपायर के द्वारा नो बॉल करार दिया जाएगा।
5- गेंदबाज के रनअप के दौरान कोई खिलाड़ी जानबूझकर अपनी जगह से हिलेगा तो अंपायर टीम पर पांच रनों की पेनल्टी लगाएगा।
6- मांकडिंग को अब सामान्य रन आउट माना जाएगा।
7- पहले अगर कोई बल्लेबाज गेंदबाज के क्रीज तक पहुंचने से पहले ही आगे बढ़ता था तो गेंदबाज के पास उसे थ्रो फेंक रन आउट करने का अधिकार होता था लेकिन अब इसे डेड बॉल करार दिया जाएगा।
8- जनवरी 2022 से टी-20 में लागू नियम के मुताबिक एक निश्चित समय में टीमों को ओवर खत्म करने होते हैं। ओवर लेट होने पर फील्डिंग टीम को एक अतिरिक्त फील्डर 30 गज के दायरे में रखना होता है। यह नियम वनडे क्रिकेट में आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग 2023 के बाद से लागू होगा।
Comments are closed.