Home » पश्चिम बंगाल » 2 बाइक सवार आपस में भिड़े, एक की मौत

2 बाइक सवार आपस में भिड़े, एक की मौत

मालदा। मालदा के इंग्लिश बाजार थाने के मिल्की इलाके में दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई। राज्य सड़क पर दुर्घटना बुधवार रात को हुई। पुलिस ने बताया कि मृतक का नाम स्वपन कर्मकार. . .

मालदा। मालदा के इंग्लिश बाजार थाने के मिल्की इलाके में दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई। राज्य सड़क पर दुर्घटना बुधवार रात को हुई।
पुलिस ने बताया कि मृतक का नाम स्वपन कर्मकार (33) था। वह पुराने मालदा के रानीनगर इलाके का रहने वाला था। बुधवार रात वह मोटर बाइक से घर लौट रहा था। इंग्लिश बाजार थाना के मिल्की और शोभा नगर के बीच मादिया इलाके में उसकी मोटर साइकिल दुर्घटना हो हुई विपरीत दिशा से आ रही एक बाइक ने उसे धक्का मार दिया और स्वपन छिटक कर दूर जा गिरा। गंभीर हालत में उसे मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल पहुंचाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Web Stories
 
सत्यनारायण व्रत करने से क्या होता है? काल भैरव जयंती पर ये उपाय करने से जीवन में आएंगी खुशियां सर्दियों में जोड़ों के दर्द से राहत के लिए खाएं ये फूड्स शरीर में पानी की कमी होने से हो सकती हैं ये बीमारियां शुगर को कंट्रोल करने के लिए जरूर खाएं ये ड्राई फ्रूट्स