Home » कुछ हटकर » 20 रुपए प्रति किलो हुए टमाटर, इस राज्य तेजी से गिरे दाम

20 रुपए प्रति किलो हुए टमाटर, इस राज्य तेजी से गिरे दाम

बेंगलुरु। कुछ सप्ताह पहले तक थोक बाजार में 140 रुपये प्रति किलोग्राम तक बिक रहे टमाटर का भाव अब आपूर्ति में सुधार के कारण कर्नाटक के हिस्सों में तेजी से गिरकर 20 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गया है। अधिकारियों ने. . .

बेंगलुरु। कुछ सप्ताह पहले तक थोक बाजार में 140 रुपये प्रति किलोग्राम तक बिक रहे टमाटर का भाव अब आपूर्ति में सुधार के कारण कर्नाटक के हिस्सों में तेजी से गिरकर 20 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गया है।
अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। मैसुरु एपीएमसी (कृषि उत्पाद विपणन समिति) में टमाटर की कीमत रविवार को घटकर 14 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। मैसुरु एपीएमसी के सचिव एम. आर. कुमारस्वामी ने संपर्क किए जाने पर फोन पर कहा, ‘‘आपूर्ति में सुधार होने से पिछले सप्ताह टमाटर का औसत दाम 20 रुपये प्रति किलोग्राम रहा।”
बाजार के सूत्रों ने कहा कि पिछले महीने की तुलना में टमाटर की आपूर्ति में दो से तीन गुना सुधार हुआ है जिससे उसकी कीमत में तेजी से गिरावट आई है। कुमारस्वामी ने कहा, ‘‘पिछले महीने मैसुरु एपीएमसी में थोक दर पर टमाटर की सबसे अधिक कीमत 140 रुपये प्रति किलोग्राम थी।” उन्होंने कहा कि राज्य में वर्तमान में टमाटर की खुदरा दर 30 रुपये के आस पास है।

 

Web Stories
 
नए साल के पहले दिन पूजा के समय ये उपाय करने से होगी तरक्की घर के मुख्य द्वार पर ये पौधे लगाने से खुल जाएगी किस्मत बॉडी की फ्लेक्सिबिलिटी बढ़ाने में बेस्ट माने जाते हैं ये योगासन एक चम्मच चिया सीड्स खाने से दूर रहती हैं ये परेशानियां रोजाना 15 मिनट रस्सी कूदने से शरीर को होंगे ये फायदे