Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

2015 में ही बॉर्डर-2 बनाना चाहते थे सनी : कहा- फिल्में फ्लॉप हुईं तो प्रोड्यूसर्स पीछे हटे, गदर-2 के बाद सबकी राय बदली

- Sponsored -

- Sponsored -


डेस्क। सनी देओल 2015 में ही बॉर्डर का सीक्वल बनाना चाहते थे। हालांकि उस वक्त उनकी कुछ फिल्में फ्लॉप हो गईं, जिसकी वजह से बात नहीं बन पाई।
सनी देओल ने कहा कि जब उनकी फिल्में फ्लॉप हुईं तो लोग (प्रोड्यूसर्स) घबराने लगे। उन्हें लगा कि यह भी फिल्म नहीं चल पाएगी। सनी ने कहा कि अब जबकि गदर-2 ब्लॉकबस्टर हो गई है, तो सभी फिर से इसे बनाने की सोच रहे हैं।
फिल्में फ्लॉप हुईं तो लोग पीछे हट गए
सनी देओल से पूछा गया कि क्या गदर की तरह बॉर्डर का भी सीक्वल बनने जा रहा है। जवाब में रणवीर अल्हाबादिया से बात करते हुए सनी ने कहा- सुन तो मैं भी रहा हूं। ये हम बहुत पहले करने वाले थे। पर उस वक्त मेरी फिल्म नहीं चली। लोग घबरा कर पीछे हटने लगे। अब सभी दोबारा फिल्म बनाने की बात कह रहे हैं।
सनी भी बॉर्डर का सीक्वल बनाना चाहते हैं
सनी देओल चाहते हैं कि बॉर्डर का सीक्वल बने। उन्होंने आगे कहा- वो कैरेक्टर बहुत प्यारे थे। मुझे लगता है कि इसके कैरेक्टर्स को एक्सटेंशन तो मिलना चाहिए, लेकिन कहानी भी वैसी ही होनी चाहिए। तभी जस्टिफिकेशन हो पाएगा। मैं चाहता हूं कि ऑडियंस को वही एन्जॉय फील हो, जो गदर-2 देखने के बाद फील हुआ।
सनी देओल को बॉर्डर-2 में लेने की खबर गलत निकली थी
पहले ऐसी खबरें आई थीं कि जेपी दत्ता बॉर्डर का सीक्वल बनाने जा रहे हैं। बताया गया कि बॉर्डर-2 में भारी-भरकम एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलेंगे। फिल्म में इस जेनरेशन के एक्टर्स होंगे। पुरानी वाली फिल्म से एक भी एक्टर्स नहीं होंगे। सिर्फ सनी देओल इकलौते पुराने एक्टर होंगे।
हालांकि खुद सनी ने इस बात का खंडन कर दिया। सनी ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि मीडिया में जो खबरें चल रही हैं, वो गलत हैं। सनी ने कहा कि वो जल्द ही एक नई अनाउंसमेंट करेंगे, तब तक आप गदर-2 पर ऐसे ही प्यार बरसाते रहिए।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.