सिलीगुड़ी । मिशन 2032 ओलंपिक, इस बचे हुए समय में ओलम्पिक में भारत के लिए अच्छे परिणाम प्राप्त करने के उद्देश्य से क्रीड़ादीप्ति संगठन ने संकटग्रस्त और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मानसिक और पोषण संबंधी सहायता देने के लिए आगे आया है।
उनका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी खिलाड़ी बीच में खेल से दूर न जाए और नशा का आदी न हो जाए। साथ ही कई बार अच्छे खिलाड़ी पढ़ाई के दबाव में आ जाते हैं। उन खिलाड़ियों के माता-पिता को जागरूक किया जाएगा।
क्रीड़ादीप्ति ने उत्तर बंगाल के विभिन्न सीमांत क्षेत्रों से काम करना शुरू कर दिया है, खासकर चाय बागानों के बहुल क्षेत्रों में। उक्त बातें क्रीड़ादीप्ति के प्रवक्ता व मेडिकल कॉलेज के डीन संदीप सेनगुप्ता ने शनिवार को सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में पत्रकार वार्ता में कहीं। डॉक्टर सुदीप्त सेन, सर्बानी रॉय, क्रीड़ादीप्ति समन्वयक अमित सरकार भी उपस्थित थे।