Home » देश » “2047 का विजन तभी सफल, जब देश हो नशामुक्त” – एनसीबी सम्मेलन में बोले गृह मंत्री अमित शाह

“2047 का विजन तभी सफल, जब देश हो नशामुक्त” – एनसीबी सम्मेलन में बोले गृह मंत्री अमित शाह

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को एनसीबी (Narcotics Control Bureau) द्वारा आयोजित दूसरे राष्ट्रीय एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि ड्रग्स का सफाया किए बिना भारत का 2047 का विकास लक्ष्य. . .

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को एनसीबी (Narcotics Control Bureau) द्वारा आयोजित दूसरे राष्ट्रीय एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि ड्रग्स का सफाया किए बिना भारत का 2047 का विकास लक्ष्य अधूरा रहेगा।

शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2047 तक भारत को विकसित और आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है। लेकिन यह तभी संभव है जब देश का युवा वर्ग—जो राष्ट्र की नींव है—ड्रग्स से मुक्त रहे।

ड्रग्स के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का समय

गृह मंत्री ने कहा कि अब ड्रग्स के खिलाफ निर्णायक और बड़े पैमाने पर कार्रवाई का वक्त आ गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि दुनिया के दो सबसे बड़े ड्रग्स आपूर्ति क्षेत्र भारत के पड़ोस में हैं, इसलिए यह चुनौती और भी गंभीर है। शाह ने कहा: “अगर युवा नशे की चपेट में आ गया, तो देश कमजोर हो जाएगा।”

ड्रग्स कार्टेल के तीन स्तर

अमित शाह ने ड्रग्स तस्करी के नेटवर्क को तीन स्तरों में बांटा:

  1. प्रवेश बिंदुओं (Entry Points) पर काम करने वाले बड़े कार्टेल।
  2. राज्य स्तर तक सप्लाई नेटवर्क संचालित करने वाले समूह।
  3. स्थानीय स्तर पर मोहल्लों और दुकानों के माध्यम से नशा बेचने वाले छोटे कार्टेल।

उन्होंने कहा कि इन सभी पर सख्ती जरूरी है और प्रत्येक अधिकारी को इसे व्यक्तिगत लड़ाई समझकर काम करना होगा।

विदेशी तस्करों और जेल से संचालन पर कार्रवाई

शाह ने विदेशी ड्रग तस्करों के खिलाफ प्रत्यर्पण प्रक्रिया मजबूत करने का आह्वान किया और सीबीआई की भूमिका की सराहना की। उन्होंने कहा कि जो अपराधी जेल में बैठकर भी ड्रग्स नेटवर्क चला रहे हैं, उनके खिलाफ नई SOP (मानक संचालन प्रक्रिया) लाई जाएगी।


जब्त ड्रग्स का नष्टिकरण और अंतर-विभागीय समन्वय

सम्मेलन के दौरान शाह ने ₹4,794 करोड़ मूल्य की जब्त ड्रग्स को नष्ट करने की प्रक्रिया शुरू की। उन्होंने बताया कि एनसीबी अब जीएसटी विभाग, आयकर, ड्रग्स कंट्रोलर और वित्तीय एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रही है ताकि ड्रग्स नेटवर्क की पूरी तस्वीर उजागर की जा सके।

युवा पीढ़ी है राष्ट्र की सबसे बड़ी ताकत

शाह ने कहा कि पीएम मोदी का सपना है कि भारत 2047 तक हर क्षेत्र में दुनिया में शीर्ष स्थान पर पहुंचे। इसके लिए देश की युवा पीढ़ी सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने कहा:

“अगर युवा संकल्प लें, तो कुछ भी असंभव नहीं। हमें उन्हें नशे से बचाना ही होगा।”

ड्रग्स के खिलाफ यह लड़ाई केवल सरकार की नहीं

गृह मंत्री अमित शाह का यह संदेश स्पष्ट था – ड्रग्स के खिलाफ यह लड़ाई केवल सरकार की नहीं, पूरे समाज की है। 2047 का भारत तभी सुरक्षित और समृद्ध होगा, जब उसका युवा वर्ग नशे से मुक्त और जागरूक होगा।

Web Stories
 
घर पर ऐसे बनाएं बाजार जैसा गाजर का हलवा, जानें रेसिपी मच्छरों के काटने पर हो रही है जलन? अपनाएं ये उपाय ऑनलाइन फाउंडेशन खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान इन लोगों को टमाटर का नहीं करना चाहिए सेवन नई दुल्हन अंकिता जैसी पहनें साड़ियां, लगेंगी ब्यूटीफुल